दोस्तों नमश्कार, जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए जरुरी है , एक सही योजना बनाना , उस पर अमल करना और उसे क्रियान्वित करना जैसे की लेखक ऐशे का कथन है , '' सफलता पाने के लिए एक महत्वपूर्ण कुंजी है , आत्मविश्वाश और आत्मविश्वाश पाने के लिए महत्वपूर्ण कुंजी है , पूर्व तयारी | चरण १. जरूरतें जरूरतें और सपने : मैंने सीख है की यदि कोई अपने सपनो की दिशा में पुरे विश्वाश के साथ के साथ दौड़ता है और अपनी कल्पना अनुसार जिंदगी जीने के लिए प्रयास करता है , तब साधारणतः सफलता उसे अचानक ही मिल जाती है । कुछ लोगों को सफलता आसानी है , जबकि कई लोगों को काफी मेहनत के बाद भी नहीं मिल पाती, क्यों ...?सफलता की चाह रखने वाले हर व्यक्ति के मन में यह सवाल लगातार उठता रहता है . इस सच्चाई से इनकार नहीं किया जा सकता की हर सफल इंसान में कुछ विशेष गुण व् योग्यताएं होती है . मगर यह वास्तविकता है , की उनमे एक महत्वपूर्ण गुण होता है , वे सभी सपने देखने वाले होते हैं | ये सपने कुछ नहीं , केवल हमारी भविष्य की जीवन शैली होती जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए जरुरी है ,...
Computer Coaching, Android, Academic Coaching, Education, Computer Trics, Android Tips, Business tips etc.