Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

खाद्य सुरक्षा मे नाम कैसे जुड़वाये

खाद्य सुरक्षा मे नाम कैसे जुड़वाये  दोस्तों खाद्य सुरक्षा मे नाम जुड़ जाने का मतलब ये है की आपको सरकारी दर पर राशन मिलना शुरू हो जाएगा | इसके लिए आपको अपने नजदीक के एमित्र से आवेदन करना होगा | आज हम इसी बारे मे विस्तार से जानेंगे| कोन लाभ ले रहे है ? 1  - जिस परिवार का राशन कार्ड अंतयोदय योजना से बना हो 2  - BPL राशन कार्ड बना हो 3-  अन्नपूर्ण योजना के लाभार्थी कोन खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले सकते है ? जो निम्न से किसी योजना मे शामिल है वो परिवार खाद्य सुरक्षा मे शामिल हो सकते हैं - मुख्यमंत्री व्रद्धजन सम्मान योजना - इन्दिरा गांधी रास्तरीय वृद्धावस्था पेंशन योजना - मुख्यमंत्री एकल नारी योजना - इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय विधवा पेंशन योजना - मुख्यमंत्री विशेष योगयजन पेंशन योजना -  इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय विकलांग पेंशन योजना - मुख्य मंत्री निराश्रित  पुनर्वास परिवार योजना - सहरिया एवं कत्थौड़ी जनजाति परिवार - कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर - वरिष्ठ नागरिक जिनका अलग से राशन कार्ड हो , तथा उनकी उम्र पेंशन के लिए पूरी हो चुकी हो - मुख्य मंत्री जीवन रक्षा को