Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

इंटेलेजेंट व्यक्तियों की पहचान कैसे होती है ?

यदि आप इंटेलिजेंट है तो आप मे भी इनमे से कुछ बातों की मोजूदगी संभव है : 1. इंटेलेजेंट लोगों का सोशल सर्कल जादा बड़ा नहीं होता है . उनके दोस्त बहुत पुराने और गिने चुने ही होते हैं.असल मे आप जीतने स्मार्ट होते हैं, आप उतने ही सेलेक्टिव भी होते हैं .और बहुत सोच समझकर ही किसी से घुलते -मिलते हैं | 2.इंटेलेजेंट व्यक्ति किसी तरह की बहस या लड़ाई झगड़े से दूर रहना ही पसंद करते हैं .यही कारण है की अक्सर वे बहुत सी बातों को नजरंदाज कर देते हैं| 3. इंटेलेजेंट व्यक्ति आम तोर पर अपनी काबिलियत को कम करके आँकते हैं . वे बड़बोले नहीं होते| 4. इंटेलिजेंट व्यक्ति हर बात मे , हर घटना मे , हर चीज़ मे , पॉज़िटिव और अवसर को तलाशते हैं | 5. ऐसे लोग अक्सर ही खुद से बातें किया करते है , वे मन ही मन बहुत सारी बातों के बारे मे खुद से ही डिस्कस किया करते है | 6. इंटेलेजेंट लोग कठोर यार रूखे नहीं होते , उनके भी दिल होता है लेकिन वे दिल की बजाय दिमाग से जादा काम लेते हैं। 7. इंटेलिजेंट होने का सबसे बड़ा नुकसान ये है की बेवकूफ लोग उन्हे भी अक्सर अपने जैसा ही समझते हैं | 8. इंटेलेजेंट व्यक्तियों को क...