मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना क्या है ? दोस्तों जैसा की आप सब पहले से ही जानते हैं की राजस्थान राज्य में पिछली सरकार के समय से भामाशाह योजना चल रही है लेकिन वर्तमान में इस योजना का नाम भामाशाह योजना से बदलर जन आधार योजना के नाम से जानते हैं . राजस्थान के सभी निवासीयों को उनके बीमारी के इलाज के भरी भरकम खर्च से बचाने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की जानी हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने 1अप्रैल से सम्पूर्ण राज्य में मुख्यमंत्री चिरंजीवी यजना इ शुरुआत करने जा रही है . इस काम के लिए तैयारियां लगभग हो चुकी हैं . इस काम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर छोटे छोटे शिविर भी लगाये जायेंगे. कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन के प्आरकार वेदन करवाकर इस योजना के साथ जुड़ सकता हैं . जिन परिवारों का नाम पहले से ही खाद्य सुरक्षा से जुड़ा हुआ है तो उन परिवारों को दुबारा इस योजना मे रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवशयकता नहीं होगी. इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद किसी परिवार को सालाना 5 लाख रूपए तक की उपचार की सुविधा मिल सकेगी. यदि आप इस योजना में अपना स्वयं का रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है...
Computer Coaching, Android, Academic Coaching, Education, Computer Trics, Android Tips, Business tips etc.