14 जून को हम विश्व रक्त दान दिवस मनाते हैं । लोगों को ब्लड डोनेट करने मे काफी हिचकिचाहट होती है जबकि इसके जरिये वे किसी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं। उनकी हिचकिचाहट का कारण जानकारी का अभाव होता है इसीलिए आज आपको कुछ बेहद महत्वपूर्ण जानकारी ब्लड डोनेट से संबन्धित से लेकर आए हैं। 1 ब्लड डोनेट करने से कम से कम 3 घंटे पहले कुछ न कुछ जरूर खाएं , डॉक्टर का कहना है की खाली पेट बिलकुल भी नहीं रहना होता है ब्लड डोनेट से पहले। 2. ब्लड डोनेट करने से पहले आपको एक फोरम पर कुछ प्रश्नो के जवाब पूछे जाते हैं , आपको इन सभी प्रश्नो के जवाब पूरी ईमानदारी से देना चाहिए । यह बिलकुल प्राइवेट रखे जाते हैं। 3. यदि आपको ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो आपको रक्तदान से पहले कुछ जाँचें करानी पड़ सकती है , इस से घबराएँ नहीं , अपनी जांच जरूर कराएं और फिर आगे बढ़ें। 4. रक्तदान से पहले आपके हीमोग्लोबिन की जांच की जाती है जो 12.5 gm/dl होनी चाहिए, ये भी डॉक्टर स्वयं ही चेक करते हैं तभी वे आपको उचित राय दे पाते हैं। 5. अंतिम व सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की रक्तदान के समय अपने दिमाग को ...
Computer Coaching, Android, Academic Coaching, Education, Computer Trics, Android Tips, Business tips etc.