Skip to main content

sports gk 2019

GK Quiz 2019 on Sports

खेल और खिलाड़ियों पर आधारित GK प्रश्न और उत्तर भारत में आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते हैं. इसलिए हमने इन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खेलों पर आधारित 15 GK प्रश्न और उत्तर प्रकाशित किए हैं. इन प्रश्नों को हल करें और अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें.

1. पुरुष यूएस ओपन 2019 खिताब का विजेता कौन है?
(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) डेनियल मेदवेदेव
(d) नोवाक जोकोविच
उत्तर b
स्पष्टीकरण: यूएस ओपन 2019 पुरुषों का खिताब राफेल नडाल ने जीता था. राफेल नडाल ने फाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराया था. यह नडाल का 19वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब है जबकि रोजर फेडरर ने 20 ख़िताब जीते हैं.

2. निम्नलिखित में से कौन समूह में फिट नहीं होता है?
(a) फ्रेंच ओपन
(b) यूएस ओपन
(c) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(d) सिनसिनाटी मास्टर्स
उत्तर d
स्पष्टीकरण: सिनसिनाटी मास्टर्स ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट नहीं है, जबकि अन्य टूर्नामेंट ग्रैंड स्लैम हैं. सिनसिनाटी मास्टर्स यूएसए के ओहियो में आयोजित एक वार्षिक हार्डकोर्ट टेनिस प्रतियोगिता है.

3. फिरोज शाह कोटला मैदान का नया नाम क्या है?
(a) अरुण जेटली स्टेडियम
(b) शीला दीक्षित स्टेडियम
(c) गौतम गंभीर स्टेडियम
(d) अजीत वाडेकर स्टेडियम
उत्तर a
स्पष्टीकरण: फिरोज शाह कोटला स्टेडियम, दिल्ली; का 12 सितंबर को नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखा गया है. अरुण जेटली ने 13 वर्षों के लिए दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था. इसलिए इस स्टेडियम का नाम बदलना उनके लिए एक श्रद्धांजलि है.

4. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट 2019 जीता है?
(a) सौराष्ट्र
(b) मुंबई
(c) विदर्भ
(d) राजस्थान
उत्तर c
स्पष्टीकरण: रणजी ट्रॉफी भारत में आयोजित एक प्रमुख प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट है. यह बीसीसीआई द्वारा प्रशासित है और इस टूर्नामेंट के 2019-20 संस्करण में 38 टीमों ने भाग लिया। था. विदर्भ ने लगातार दूसरी बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है, उसने फाइनल में सौराष्ट्र को हराया था.

5. ICC विश्व कप 2019 के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण था
(b) रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 6 शतक बनाए थे 
(c) ऑस्ट्रेलिया का मिशेल स्टार्क इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी था
(d) मोहम्मद शमी और ट्रेंट बाउल्ट ने इस टूर्नामेंट में हैट्रिक ली थी 
उत्तर b
स्पष्टीकरण: रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 5 शतक बनाए थे. रोहित शर्मा; सचिन तेंदुलकर के बाद अकेले ऐसे दूसरे भारतीय बन गए जिन्होंने एक विश्व कप टूर्नामेंट में 600+ रन बनाये हैं.

6. निम्नलिखित में से कौन सी ट्रॉफी भारत में क्रिकेट से संबंधित नहीं है?
(a)) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
(b) देवधर ट्रॉफी
(c) संतोष ट्रॉफी
(d) दलीप ट्रॉफी
उत्तर c
स्पष्टीकरण: संतोष ट्रॉफी क्रिकेट से संबंधित नहीं है क्योंकि यह भारत में आयोजित एक फुटबॉल टूर्नामेंट है. इसकी स्थापना 1941 में हुई थी और इस टूर्नामेंट में 31 टीमें भाग लेती हैं.

7. फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 2019 का पुरस्कार किसे मिला है?
(a) नेमार
(b) लियोनल मेसी 
(c) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(d) लुका मोर्डिक
उत्तर b
स्पष्टीकरण: लियोनेल मेसी ने 6वीं बार फीफा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 2019 पुरस्कार जीता है. इससे पहले मेसी को 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में यह पुरस्कार मिला था.

8. निम्नलिखित में से कौन सही ढंग से सुमेलित नहीं है?
(a) पंकज आडवाणी: बिलियर्ड्स
(b) अंजलि भागवत: शूटिंग
(c) मुहम्मद अनस याहिया: बॉक्सिंग
(d) दीपा मलिक: एथलेटिक्स
उत्तर c
स्पष्टीकरण: केरल के मुहम्मद अनस याहिया एक भारतीय धावक हैं, जो 400 मीटर की रेस में माहिर हैं. 400 मीटर में उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.

9. पंकज आडवाणी ने हाल ही में अपना 22वां विश्व बिलियर्ड्स खिताब 2019 जीता था. यह टूर्नामेंट कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) मलेशिया
(b) म्यांमार
(c) भारत
(d) रूस
उत्तर b
स्पष्टीकरण: पंकज आडवाणी ने 2019 में अपने 22वें विश्व चैम्पियनशिप खिताब को जीता था. IBSF विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप म्यांमार में आयोजित की गई थी.

10. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2019 किसने जीता है?
(a) साक्षी मलिक
(b) मीराबाई चानू
(c) बजरंग पुनिया
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं 
उत्तर c
स्पष्टीकरण: राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2019 पहलवान बजरंग पुनिया और पैरा एथलीट खिलाड़ी दीपा मलिक को दिया गया था.वर्ष 2018 में, यह सर्वोच्च खेल पुरस्कार विराट कोहली और मीराबाई चानू को दिया गया था.

11. वर्तमान में भारतीय फुटबॉल टीम का कप्तान कौन है?
(a) बाइचुंग भूटिया  
(b)  सुनील छेत्री 
(c)  अमरिंदर सिंह 
(d) सुभाशीष बोस
उत्तर b
स्पष्टीकरण: सुनील छेत्री वर्तमान में भारतीय फुटबॉल टीम का कप्तान हैं. छेत्री; वर्तमान में दुनिया में सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल (70) करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं उनसे आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (149) हैं. छेत्री ने 68 इंटरनेशनल गोल करने वाले मेसी को पीछे छोड़ दिया है.

12. फोर्ब्स की 2019 की सूची के अनुसार निम्न में से कौन का खिलाडी सबसे अधिक कमाई करने वाला है?
(a) मेवेदर 
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(c) लियोनल मेसी
(d) विराट कोहली
उत्तर  c
स्पष्टीकरण: फोर्ब्स की 2019 की लिस्ट में मेसी 881.72 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पर इसके बाद 756 करोड़ रुपये की कमाई के साथ क्रिस्टियानो रोनाल्डो दूसरे स्थान पर हैं. कोहली जून 2018 से लेकर जून 2019 तक की अवधि में 173 करोड़ रुपये की आय के साथ 100 वें स्थान पर हैं.

13. विश्व में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाली महिला खिलाड़ी कौन है?
(a) स्टेफी ग्राफ
(b) सेरेना विलियम्स
(c) मार्टिना नवरातिलोवा
(d) मार्गरेट स्मिथ कोर्ट
उत्तर d
स्पष्टीकरण: विश्व में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाली महिला खिलाड़ी मार्गरेट स्मिथ कोर्ट हिं जिन्होंने अभी तक 24 ग्रैंड स्लैम जीते हैं इसके बाद सेरेना विलियम्स: 23 स्टेफी ग्राफ: 22 हेलेन विल्स मूडी: 19 का नम्बर आता है.

14. अगला ICC क्रिकेट विश्व कप कहाँ खेला जायेगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया 
(b)  भारत 
(c)  साउथ अफ्रीका 
(d)  वेस्ट इंडीज 
उत्तर b
स्पष्टीकरण: अगला क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारत में खेला जायेगा. यह पहली बार होगा जब क्रिकेट विश्व कप पूरी तरह से केवल भारतीय मैदानों पर खेला जायेगा.

15. निम्न में से कौन सा कथन राष्ट्रमण्डल खेल 2018 के बारे में सच नहीं है?
(a) राष्ट्रमण्डल खेल 2018; ऑस्ट्रेलिया में खेले गये थे.
(b) भारत ने इन खेलों में 36 स्वर्ण पदक जीते था और तालिका में चौथा स्थान प्राप्त किया था
(c) 2018 के राष्ट्रमण्डल खेलों का आधिकारिक मोटो "शेयर द ड्रीम" था.
(d) दोनों (a) और (b)
उत्तर b
स्पष्टीकरण: राष्ट्रमण्डल खेल 2018; ऑस्ट्रेलिया में खेले गये थे. इन खेलों में भारत ने 26 स्वर्ण पदक , 20 रजत पदक और 20 कांस्य पदकों के साथ कुल 66 पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया था. इन राष्ट्रमण्डल खेलों का आधिकारिक मोटो "शेयर द ड्रीम" था.



अगर पोस्ट पसंद आये हो तो अपने मित्रों से शेयर करना न भूले ।

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करें

अपने कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करे दोस्तों  आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप  में कितनी आसानी से विंडोज इनस्टॉल कर सकते है. विंडोज के अलग अलग version है, इसलिए हम यह विंडोज 7 कि बात करेंगे. विंडोज 7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट से रजिस्टर्ड है.आजकल विंडोज 7 के आलावा विंडोज 8 और विंडोज 10 भी पोपुरल है.पर जादातर विंडोज 7 को ही यूज़ किया जाता है.  चलिए जानते है कि कैसे हम विंडोज 7 को इनस्टॉल कर सकते है.  विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिए आपके पास विंडोज 7 कि bootable dvd या pendrive होनी चाहिए और माइक्रोसॉफ्ट से aproved key भी होनी चाहिए. सबसे पहले अपनी dvd को कंप्यूटर के dvd ड्राइव में डाले और अपने  कंप्यूटर को restart करें.जब कंप्यूटर स्टार्ट हो रहा हो तब F2, DELETE या ENTER बटन को दबाएँ. अब आपके सामने BIOS सेटिंग आती है.यहाँ आने वाले आप्शन में से अपनी DVD DRIVE, या CD ROM को सेलेक्ट करना होगा.  फिर सेटिंग  को सेव करके बहर आ जाना है.आपका सिस्टम फिर से RESTART होगा,अगर नहीं होता है तो आप फिर ...

आप अपना खुद का संसार रचते हैं

शायद मानव इतिहास कि महानतम खोज यह है कि आपके मस्तिष्क में आपके जीवन के लगभग हर पहलू का निर्माण करने कि शक्ति होती है | मानव  निर्मित जगत में आप अपने चारों ओर जो भी चीज़े देखते हैं, वह किसी इंसान के दिमाग में एक विचार के रूप में आई थी और उसके बाद ही  भौतिक जगत में साकार हुई | आपके जीवन कि हर चीज़ किसी विचार, इच्छा, आशा या सपने के रूप में शुरू हुई थी - या तो आपके दिमाग में या फिर किसी ओर के दिमाग में |                                     सभी धर्मो, सभी दर्शनों , मेटाफिजिक्स, मनोविज्ञान और सफलता का सार या है : आप जिसके बारे में जादातर वक्त सोचते हैं वाही बन जाते हैं | आपका बाहरी जगत अंततः आपके आतंरिक जगत का प्रतिबिम्ब बन जाता है | आपको वाही प्रतिबिम्ब दिखता हैं , जिसके बारे में आप जादातर वक्त सोचते हैं | आप जिसके बारे में लगातार सोचते हैं वह आपकी जिंदगी में प्रकट होता हैं |                                 ...

CSC OLYMPIAD क्या है। CSC OLYMPIAD के क्या फायदे हैं। CSC OLYMPIAD रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

 सीएससी ओलम्पियाड क्या है । रजिस्ट्रेशन कैसे करें । exam कैसे दें     ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूल जाने वाले  बच्चों के लिए सीएससी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्रालय ने सीएससी ओलयमपियड शुरू किया है। इसके तहत बच्चे अपने घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल या कम्प्युटर से अपनी पढ़ाई को और मनोरंजक बना कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । आगे हम जानेंगे की इस exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए और रजिस्ट्रेशन के बाद इसका exam कैसे होगा सबसे पहले तो आपको ये बता दें की आप अपनी नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर सीएससी olympiad के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसलिए लिए आपको केवल अपना नाम, क्लास, किस सब्जेक्ट के लिए exam देना चाहते हैं, आपकी जन्म तिथि  और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सब्जेक्ट की तैयारी अपनी क्लास की बुक्स से और ऑनलाइन सीएससी ओमयमपियड की वैबसाइट से करनी होती है। इसके बाद बारी आती है exam की या ऑनलाइन टेस्ट की। जिस दिन ऑनलाइन टेस्ट होना है उस दिन किसी भी टाइम अपने कम्प्युटर पर ऑनलाइन किसी भ...