खाद्य सुरक्षा मे नाम कैसे जुड़वाये दोस्तों खाद्य सुरक्षा मे नाम जुड़ जाने का मतलब ये है की आपको सरकारी दर पर राशन मिलना शुरू हो जाएगा | इसके लिए आपको अपने नजदीक के एमित्र से आवेदन करना होगा | आज हम इसी बारे मे विस्तार से जानेंगे| कोन लाभ ले रहे है ? 1 - जिस परिवार का राशन कार्ड अंतयोदय योजना से बना हो 2 - BPL राशन कार्ड बना हो 3- अन्नपूर्ण योजना के लाभार्थी कोन खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले सकते है ? जो निम्न से किसी योजना मे शामिल है वो परिवार खाद्य सुरक्षा मे शामिल हो सकते हैं - मुख्यमंत्री व्रद्धजन सम्मान योजना - इन्दिरा गांधी रास्तरीय वृद्धावस्था पेंशन योजना - मुख्यमंत्री एकल नारी योजना - इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय विधवा पेंशन योजना - मुख्यमंत्री विशेष योगयजन पेंशन योजना - इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय विकलांग पेंशन योजना - मुख्य मंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना - सहरिया एवं कत्थौड़ी जनजाति परिवार - कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर - वरिष्ठ नागरिक जिनका अलग से राशन कार्ड हो , तथा उनकी उम्र पेंशन के लिए पूरी हो चुकी हो ...
Computer Coaching, Android, Academic Coaching, Education, Computer Trics, Android Tips, Business tips etc.