खाद्य सुरक्षा मे नाम कैसे जुड़वाये
दोस्तों खाद्य सुरक्षा मे नाम जुड़ जाने का मतलब ये है की आपको सरकारी दर पर राशन मिलना शुरू हो जाएगा | इसके लिए आपको अपने नजदीक के एमित्र से आवेदन करना होगा | आज हम इसी बारे मे विस्तार से जानेंगे|
कोन लाभ ले रहे है ?
1 - जिस परिवार का राशन कार्ड अंतयोदय योजना से बना हो
2 - BPL राशन कार्ड बना हो
3- अन्नपूर्ण योजना के लाभार्थी
कोन खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले सकते है ?
जो निम्न से किसी योजना मे शामिल है वो परिवार खाद्य सुरक्षा मे शामिल हो सकते हैं
- मुख्यमंत्री व्रद्धजन सम्मान योजना
- इन्दिरा गांधी रास्तरीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री एकल नारी योजना
- इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय विधवा पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री विशेष योगयजन पेंशन योजना
- इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय विकलांग पेंशन योजना
- मुख्य मंत्री निराश्रित पुनर्वास परिवार योजना
- सहरिया एवं कत्थौड़ी जनजाति परिवार
- कानूनी रूप से निर्मुक्त बंधुआ मजदूर
- वरिष्ठ नागरिक जिनका अलग से राशन कार्ड हो , तथा उनकी उम्र पेंशन के लिए पूरी हो चुकी हो
- मुख्य मंत्री जीवन रक्षा कोश मे शामिल परिवार
- समस्त सरकारी हॉस्टल मे रहने वाले
- एकल महिलाए
- जिस परिवार का मजदूर कार्ड बना हो
- पंजीकृत अनाथालय और वृद्धाश्रम और कुष्ठ आश्रम
- प्राइवेट सफाई कर्मचारी
- साइकिल रिक्शा चलाने वाले
- कुली का काम करने वाले
- कुस्ठ रोगी , कुस्ठ रोग मुक्त व्यक्ति
- छोटे किसान
- आस्था कार्ड वाले परिवार
ऊपर लिखे कुछ परिवार अपने राशन कार्ड को खाद्य सुरक्षा से जुड़वा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं
इसके लिए आपके पास किसी श्रेणी का प्रमाण पत्र होना जरूरी है ,
e - मित्रा से फोरम लेकर उस पर पंजीकृत श्रम यूनियन के अध्यक्ष की मोहर के साथ हस्ताक्षर करवा कर , राशन कार्ड, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड या जन आधार कार्ड की की फोटोकोपी के साथ शेष डॉकयुमेंट लगाकर e मित्रा से अपलोड करवान होगा | संबन्धित अधिकारी द्वारा चेक करने के बाद आपका नाम खाद्य सुरक्षा मे जुड़ जाएग |
और अगर आपका कोई सवाल हो तो कॉमेंट मे लिखे, मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी |
अगर जानकारी काम की लगी हो तो whatsapp और फेसबुक पर दूसरों के साथ share करना न भूले |
Comments
Post a Comment