सीएससी ओलम्पियाड क्या है । रजिस्ट्रेशन कैसे करें । exam कैसे दें
ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए सीएससी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्रालय ने सीएससी ओलयमपियड शुरू किया है। इसके तहत बच्चे अपने घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल या कम्प्युटर से अपनी पढ़ाई को और मनोरंजक बना कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं ।
आगे हम जानेंगे की इस exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए और रजिस्ट्रेशन के बाद इसका exam कैसे होगा
सबसे पहले तो आपको ये बता दें की आप अपनी नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर सीएससी olympiad के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसलिए लिए आपको केवल अपना नाम, क्लास, किस सब्जेक्ट के लिए exam देना चाहते हैं, आपकी जन्म तिथि और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है।
रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सब्जेक्ट की तैयारी अपनी क्लास की बुक्स से और ऑनलाइन सीएससी ओमयमपियड की वैबसाइट से करनी होती है। इसके बाद बारी आती है exam की या ऑनलाइन टेस्ट की।
जिस दिन ऑनलाइन टेस्ट होना है उस दिन किसी भी टाइम अपने कम्प्युटर पर ऑनलाइन किसी भी जगह से टेस्ट दे सकते हैं। यहाँ आपको ये भी जानना जरूरी है की मान लीजिये की अपने कभी ऑनलाइन कोई भी टेस्ट नहीं दिया है तो इसके लिए भी सरकार ने आपको फ्री मे 5 टेस्ट प्रेक्टिके के लिए सीएससी ओलयमपियड की वैबसाइट पर दिये हैं। आप उन ऑनलाइन टेस्ट तो attempt करके फ़ाइनल exam से पहले उसकी तैयारी को और अधिक बेहतर बना सकते हैं।
टेस्ट के बाद, जीतने भी स्टूडेंट ने exam दिया है उन सभी को सीएससी ओलयमपियड की तरफ से exam participation का एक सर्टिफिकेट दिया जाता हैं। और जिन स्टूडेंट के exam मे अछे अंक आए हैं उनको स्पेशल सर्टिफिकेट दिया जाता है।
अब बारी आती है उनकी जिन्होने अपने टेस्ट मे टॉप किया है । हर क्लास मे हर सब्जेक्ट मे से 3 toppers को स्टेट लेवेल पर कैश प्राइज़ भी दिया जाएगा।
फ़र्स्ट प्राइज़ 51000 रुपये
द्वितीय प्राइज़ 21000 रुपये
तृतीय प्राइज़ 11000 रुपये
अभी के समय मे बच्चो को डिजिटल education से दूर नहीं रख सकते इसीलिए हम सभी को चाहिए की मात्र 150 रुपये मे हम अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन सीएससी ओलयमपियड के करवाकर उनकी पढ़ाई मे मदद भी कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं।
Comments
Post a Comment