वर्तमान जीवन शैली और महंगाई के दौर के बावजूद हर युवा की चाहत होती है कि वे अपने सभी शौक पूरा सकें और खर्च खुद उठा सकें। उनको घर वालों से पैसे मांगने की जरूरत ही न पड़े। जब आप कॉलेज में हों तो पैसे कमाना और महत्वपूर्ण है। इन पैसों से आप मनचाहा उपभोग कर सकते हैं चाहे शॉपिंग करनी हो या दोस्तों के साथ पार्टी या फिर कोई गैजेट खरीदना चाहें। इसलिए, छात्रों के लिए कॉलेज के दौरान पार्ट-टाइम नौकरी का विकल्प ज्यादा मुफीद रहता है।
इससे उन्हें कहीं ऑफिस भी नहीं जाना पड़ता और उनकी कॉलेज की पढ़ाई भी अनवरत चलती रहती है। साथ ही साथ यह अनुभव छात्रों को पढ़ाई के बाद फुल टाइम नौकरी दिलाने में भी मददगार होता है। ये नौकरियां पैसा और एक्सपीरियंस देने के अलावा अन्य पेशेवरों के साथ आपकी नेटवर्किंग और प्रभावशाली रिज्यूमे विकसित करने में मदद करती हैं। तो आइए जानते हैं कुछ प्रमुख क्षेत्रों के बारे में जहां आप पार्ट टाइम नौकरी कर सकते हैं।
डाटा प्रविष्टि (Data Entry)
आजकल तकरीबन कॉलेज जाने वाले हर युवा के पास लैपटॉप या घर में कंप्यूटर तो होता ही है। ऐसे में डाटा एंट्री जॉब्स एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह जॉब्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इनकी मांग भी अत्यधिक हैं। इसमें सिर्फ आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होना जरूरी है। इनमें आपको एक दस्तावेज से दूसरे दस्तावेज या डेटाबेस में डेटा (संख्यात्मक, वर्णमाला) आदि दर्ज करने की आवश्यकता होगी। आप रोज जितनी ज्यादा काम करके देंगे, उतना ही ज्यादा आप कमा पाएंगे।
ट्यूशन (Tution)
कॉलेज में पढ़ाई के दौरान आप कोचिंग शिक्षक के रूप में काम करके आप अपने अकादमिक ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त बच्चे या कम उम्र के छात्र ज्यादातर कुछ विषयों में मदद के लिए ट्यूटर की तलाश में रहते हैं। जूम कॉल या स्काइप के जरिए छात्र घर बैठे ही ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा होम ट्यूशन भी अच्छा विकल्प है।
पार्ट टाइम वर्क स्टार्ट करने के लिए इस फार्म को भरें।
Comments
Post a Comment