अपने कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करे
दोस्तों आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप में कितनी आसानी से विंडोज इनस्टॉल कर सकते है.
विंडोज के अलग अलग version है, इसलिए हम यह विंडोज 7 कि बात करेंगे.
विंडोज 7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट से रजिस्टर्ड है.आजकल विंडोज 7 के आलावा विंडोज 8 और विंडोज 10 भी पोपुरल है.पर जादातर विंडोज 7 को ही यूज़ किया जाता है.
चलिए जानते है कि कैसे हम विंडोज 7 को इनस्टॉल कर सकते है.
विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिए आपके पास विंडोज 7 कि bootable dvd या pendrive होनी चाहिए और माइक्रोसॉफ्ट से aproved key भी होनी चाहिए.
सबसे पहले अपनी dvd को कंप्यूटर के dvd ड्राइव में डाले और अपने कंप्यूटर को restart करें.जब कंप्यूटर स्टार्ट हो रहा हो तब F2, DELETE या ENTER बटन को दबाएँ. अब आपके सामने BIOS सेटिंग आती है.यहाँ आने वाले आप्शन में से अपनी DVD DRIVE, या CD ROM को सेलेक्ट करना होगा.
फिर सेटिंग को सेव करके बहर आ जाना है.आपका सिस्टम फिर से RESTART होगा,अगर नहीं होता है तो आप फिर से सिस्टम को restart करें और कोई भी key दबाये आपकी dvd रन होने लगेगी.उसके बाद आपके कंप्यूटर में STARTING WINDOWS शो होगा.
उसके बाद आपके सामने कुछ आप्शन आयेंगे जिसमे आपको LANGUAGE, KEYBOARD INPUT, CURRENCY आदि सेट करने को बोलेगा आप कुछ भी सेलेक्ट कर सकते है. यह से NEXT पर क्लिक करें.
फिर आपके सामने INSTALL NOW का आप्शन आयेगा उसपर क्लिक करें.
अगर आपकी विंडोज dvd में एक से जादा विंडोज फोर्मेट है तो आप जो इनस्टॉल करना चाहते है उसे इनस्टॉल करे विंडोज फोर्मेट आपके कंप्यूटर सिस्टम पर आधारित रहता है.
इसके बाद LICENSE TERM को ACCEPT करें.
फिर आप UPGRADE या CUSTOM में से किसी एक को सेलेक्ट करें. अगर न्यू विंडोज चाहते है तो CUSTOM पर क्लिक करें.
फिर आपसे कंप्यूटर कि हार्डडिस्क पूछी जाएगी जिसमे आप विंडोज इनस्टॉल करना चाहते हो. आप C को सेलेक्ट करें. अगर हार्ड डिस्क के पार्ट नही बने हुए है तो पहले C, D E आदि पार्ट बना ले. इसके लिए ड्राइव आप्शन पर क्लिक करके NEW पर क्लिक करें.
फिर आपकी विंडोज इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगी. इसमें 30-45 मिनट लग सकते है.
जब PROCESS ख़तम हो जायेगा तो स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिखाई देगा.
उसके बाद USER NAME या COMPUTER NAME टाइप करके NEXT पर क्लिक कर दे.
अब अगर आप पासवर्ड लगाना चाहते है तो पासवर्ड इनपुट कर दे. हिंट भी दे सकते है. फिर NEXT
अब विंडोज कि प्रोडक्ट KEY को इंटर करें .
अब आप चाहे तो RECOMMENDED SETTING USE कर सकते है. वर्ना ASK ME LATTER पर क्लिक कर दें.
फिर DATE एंड TIME को सेट करें
फिर आपसे कंप्यूटर कि लोकेशन पूछेगा. आप कोई भी आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है.
फिर प्रोसेस ख़तम हो जायेगा.और विंडोज इनस्टॉल हो चूका है .
था न इतना आसन विंडोज 7 को इनस्टॉल करना .
आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट जरुर करें. और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.
उसके बाद आपके सामने कुछ आप्शन आयेंगे जिसमे आपको LANGUAGE, KEYBOARD INPUT, CURRENCY आदि सेट करने को बोलेगा आप कुछ भी सेलेक्ट कर सकते है. यह से NEXT पर क्लिक करें.
फिर आपके सामने INSTALL NOW का आप्शन आयेगा उसपर क्लिक करें.
अगर आपकी विंडोज dvd में एक से जादा विंडोज फोर्मेट है तो आप जो इनस्टॉल करना चाहते है उसे इनस्टॉल करे विंडोज फोर्मेट आपके कंप्यूटर सिस्टम पर आधारित रहता है.
इसके बाद LICENSE TERM को ACCEPT करें.
फिर आप UPGRADE या CUSTOM में से किसी एक को सेलेक्ट करें. अगर न्यू विंडोज चाहते है तो CUSTOM पर क्लिक करें.
फिर आपसे कंप्यूटर कि हार्डडिस्क पूछी जाएगी जिसमे आप विंडोज इनस्टॉल करना चाहते हो. आप C को सेलेक्ट करें. अगर हार्ड डिस्क के पार्ट नही बने हुए है तो पहले C, D E आदि पार्ट बना ले. इसके लिए ड्राइव आप्शन पर क्लिक करके NEW पर क्लिक करें.
फिर आपकी विंडोज इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगी. इसमें 30-45 मिनट लग सकते है.
जब PROCESS ख़तम हो जायेगा तो स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिखाई देगा.
उसके बाद USER NAME या COMPUTER NAME टाइप करके NEXT पर क्लिक कर दे.
अब अगर आप पासवर्ड लगाना चाहते है तो पासवर्ड इनपुट कर दे. हिंट भी दे सकते है. फिर NEXT
अब विंडोज कि प्रोडक्ट KEY को इंटर करें .
अब आप चाहे तो RECOMMENDED SETTING USE कर सकते है. वर्ना ASK ME LATTER पर क्लिक कर दें.
फिर DATE एंड TIME को सेट करें
फिर आपसे कंप्यूटर कि लोकेशन पूछेगा. आप कोई भी आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है.
फिर प्रोसेस ख़तम हो जायेगा.और विंडोज इनस्टॉल हो चूका है .
था न इतना आसन विंडोज 7 को इनस्टॉल करना .
आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट जरुर करें. और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.
Comments
Post a Comment