Skip to main content

कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करें

अपने कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करे

दोस्तों  आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप  में कितनी आसानी से विंडोज इनस्टॉल कर सकते है.
विंडोज के अलग अलग version है, इसलिए हम यह विंडोज 7 कि बात करेंगे.
विंडोज 7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट से रजिस्टर्ड है.आजकल विंडोज 7 के आलावा विंडोज 8 और विंडोज 10 भी पोपुरल है.पर जादातर विंडोज 7 को ही यूज़ किया जाता है. 
चलिए जानते है कि कैसे हम विंडोज 7 को इनस्टॉल कर सकते है. 

विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिए आपके पास विंडोज 7 कि bootable dvd या pendrive होनी चाहिए और माइक्रोसॉफ्ट से aproved key भी होनी चाहिए.

सबसे पहले अपनी dvd को कंप्यूटर के dvd ड्राइव में डाले और अपने  कंप्यूटर को restart करें.जब कंप्यूटर स्टार्ट हो रहा हो तब F2, DELETE या ENTER बटन को दबाएँ. अब आपके सामने BIOS सेटिंग आती है.यहाँ आने वाले आप्शन में से अपनी DVD DRIVE, या CD ROM को सेलेक्ट करना होगा. 
फिर सेटिंग  को सेव करके बहर आ जाना है.आपका सिस्टम फिर से RESTART होगा,अगर नहीं होता है तो आप फिर से सिस्टम को restart करें  और कोई भी key दबाये आपकी dvd रन होने लगेगी.उसके बाद आपके कंप्यूटर में STARTING WINDOWS शो होगा.







उसके बाद आपके सामने कुछ आप्शन आयेंगे जिसमे आपको LANGUAGE, KEYBOARD INPUT, CURRENCY आदि सेट करने को बोलेगा आप कुछ भी सेलेक्ट कर सकते है. यह से NEXT पर क्लिक करें.







फिर आपके सामने INSTALL NOW का आप्शन आयेगा उसपर क्लिक करें.









अगर आपकी विंडोज dvd में एक से जादा विंडोज फोर्मेट है  तो आप जो इनस्टॉल करना चाहते है उसे इनस्टॉल करे विंडोज फोर्मेट आपके कंप्यूटर सिस्टम पर आधारित रहता है.







इसके बाद LICENSE TERM को ACCEPT करें.





फिर आप  UPGRADE या CUSTOM में से किसी एक को सेलेक्ट करें. अगर न्यू विंडोज चाहते है तो CUSTOM पर क्लिक करें.








फिर आपसे कंप्यूटर कि हार्डडिस्क पूछी जाएगी जिसमे आप विंडोज इनस्टॉल करना चाहते हो. आप C को सेलेक्ट करें. अगर हार्ड डिस्क के पार्ट नही बने हुए है तो पहले C, D E आदि पार्ट बना ले. इसके लिए ड्राइव आप्शन पर क्लिक करके NEW पर क्लिक करें.








फिर आपकी विंडोज इनस्टॉल होना शुरू हो जाएगी. इसमें 30-45 मिनट लग सकते है.
जब PROCESS ख़तम हो जायेगा तो स्क्रीन पर कुछ ऐसा दिखाई देगा.






उसके बाद USER NAME या COMPUTER NAME टाइप करके NEXT पर क्लिक कर दे.







अब अगर आप पासवर्ड लगाना चाहते है तो पासवर्ड इनपुट कर दे. हिंट भी दे सकते है. फिर NEXT




अब विंडोज कि प्रोडक्ट KEY को इंटर करें .








अब आप चाहे तो  RECOMMENDED SETTING  USE कर सकते है. वर्ना ASK ME LATTER पर क्लिक कर दें.





फिर DATE एंड TIME को सेट करें






फिर आपसे कंप्यूटर कि लोकेशन पूछेगा.  आप कोई भी आप्शन को सेलेक्ट कर सकते है.




फिर प्रोसेस ख़तम हो जायेगा.और विंडोज इनस्टॉल हो चूका है .







था न इतना आसन विंडोज 7 को इनस्टॉल करना .

आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेंट जरुर करें. और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी करें.

Comments

Popular posts from this blog

PART TIME INCOME प्लान हिंदी | Amway Business Plan In Hindi |

part time income प्लान Amway दुनिया के सबसे बेहतरीन उत्पादों में एक मना जाता है, amway अब एक या दो देशों में नहीं बल्कि लगभग 80 देशों में 450 से भी अधिक product के द्वारा हमें विश्व के बेहतरीन उत्पाद दे रहा है| सन 1998 में यह कंपनी भारत आई थी और तब केवल 6 product के साथ अपना व्यापार कर रही थी, देश के कुछ जाने माने लोगों ने इस पर विश्वास करे इसे डरते हुए join किया था| आज वही लोग amway से घर बैठे अरबों रुपये कमा रहे हैं| इसके बाद भी जिन्हेंने join किया वो लोग भी amway se ghar baithe paise कमा रहे हैं, वो भी आज कई करोड़ों में पैसे कमा रहे हैं| आज वो दिन आ गया है इसे join करने वालों की लाइन लगी रहती है| घर पर काम करने वाली महियाये, बेरोजगार, और तो और स्टूडेंट join करके कम मेहनत से ही हजारों रुपये कमा रहे हैं| जहाँ 3 साल पहले इसे join करने के पैसे देने होते थे वही आज amway join करने का एक पैसा भी नहीं देना पड़ता है| आप केवल एक product खरीदकर अपना बिज़नेस start कर सकते हैं| लेकिन बात आती है की मैं इसे join भी कर लूं लेकिन amway से बिज़नेस करने में कितना प्रतिशत मुनाफा (amway kitna com

CSC OLYMPIAD क्या है। CSC OLYMPIAD के क्या फायदे हैं। CSC OLYMPIAD रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

 सीएससी ओलम्पियाड क्या है । रजिस्ट्रेशन कैसे करें । exam कैसे दें     ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूल जाने वाले  बच्चों के लिए सीएससी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्रालय ने सीएससी ओलयमपियड शुरू किया है। इसके तहत बच्चे अपने घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल या कम्प्युटर से अपनी पढ़ाई को और मनोरंजक बना कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । आगे हम जानेंगे की इस exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए और रजिस्ट्रेशन के बाद इसका exam कैसे होगा सबसे पहले तो आपको ये बता दें की आप अपनी नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर सीएससी olympiad के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसलिए लिए आपको केवल अपना नाम, क्लास, किस सब्जेक्ट के लिए exam देना चाहते हैं, आपकी जन्म तिथि  और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सब्जेक्ट की तैयारी अपनी क्लास की बुक्स से और ऑनलाइन सीएससी ओमयमपियड की वैबसाइट से करनी होती है। इसके बाद बारी आती है exam की या ऑनलाइन टेस्ट की। जिस दिन ऑनलाइन टेस्ट होना है उस दिन किसी भी टाइम अपने कम्प्युटर पर ऑनलाइन किसी भी जगह से टेस्ट दे सकते हैं। य

गेंदे के पौधे को लगायें और सभी तक लाभ पहुंचायें..

गेंदे के पौधे को लगायें और सभी तक लाभ पहुंचायें...  गेंदे के फूलों की मालाओं का सर्वाधिक प्रयोग आम जीवन में किया जाता है | इसकी खूबसूरती और सुगंध सभी को अपनी ओर आकृष्ट करती है | इसका पौधा बरसात के मौसम में लगता है और सरे भारत में सवर्त्र पाया जाता है | इसकी ऊँचाई लगभग 3-4 फुट होती है | पत्ते 1-2 इंच लम्बे और कंगूरेदार होते हैं, जो मसलने पर अच्छी खुशबु देते हैं | पुष्प पीले रंग के, नारंगी रंग के अक्टूबर नवम्बर महीनों में लगते हैं, जो आकार में अन्य फूलों के मुकाबले घने और बड़े-बड़े होते है | इनकी अनेक जातियां होती है, जिनमें मखमली, जाफ़रे, हवशी, सुरनाई और हजार ज्यादा प्रचलित है | गेंदे के फूल (Gende Ke Phool) के विभिन्न भाषाओं में नाम संस्कृत Genda Ka Phool In Sanskrit- झंडू, स्थूल पुष्पा | हिंदी Marigold Flower In Hindi- गेंदा | मराठी Marigold Flower In Marathi- झेंडू | गुजरती Marigold FLower In Gujarati- गलगोटो | अंग्रेजी Genda Ke Phool Ka English Me Name – मेरी गोल्ड (Mari Gold) गेंदे के फूल के गुण Genda ke phool ke gun आयुर्वेदिक मतानुसार गेंदा कसैला, स्वाद में कड़वा, ज्वरनाश