वर्क फ्रॉम होम वर्क फ्रॉम होम भी कमाई करने के लिए बेहतर ऑप्शन है। इसके लिए तमाम बड़ी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देती हैं। इसमें ट्रांसलेशन वर्क से लेकर रिव्यू का काम लिया जा सकता है। www.odesk.com और www.elance.com जैसी साइट ऑनलाइन कमाई के मामले में दुनिया भर में फेमस साइटों में भी शामिल है। एक बार रजिस्टर होने के बाद साइट अलग-अलग काम के लिए मेंबर्स को कॉन्ट्रैक्ट और फ्रीलांसर के रूप में हायर करती है। काम पूरा होने पर प्रति घंटा 10 डॉलर तक की कमाई होती है।
Computer Coaching, Android, Academic Coaching, Education, Computer Trics, Android Tips, Business tips etc.