https://www.amazon.in/gp/join-and-earn?_encoding=UTF8&ref=mrp_44571_shr_cpbd_rf_d&refcust=PD5EDH2DVYDYU2LNVP34NL4UCM
अपने कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करे दोस्तों आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप में कितनी आसानी से विंडोज इनस्टॉल कर सकते है. विंडोज के अलग अलग version है, इसलिए हम यह विंडोज 7 कि बात करेंगे. विंडोज 7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट से रजिस्टर्ड है.आजकल विंडोज 7 के आलावा विंडोज 8 और विंडोज 10 भी पोपुरल है.पर जादातर विंडोज 7 को ही यूज़ किया जाता है. चलिए जानते है कि कैसे हम विंडोज 7 को इनस्टॉल कर सकते है. विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिए आपके पास विंडोज 7 कि bootable dvd या pendrive होनी चाहिए और माइक्रोसॉफ्ट से aproved key भी होनी चाहिए. सबसे पहले अपनी dvd को कंप्यूटर के dvd ड्राइव में डाले और अपने कंप्यूटर को restart करें.जब कंप्यूटर स्टार्ट हो रहा हो तब F2, DELETE या ENTER बटन को दबाएँ. अब आपके सामने BIOS सेटिंग आती है.यहाँ आने वाले आप्शन में से अपनी DVD DRIVE, या CD ROM को सेलेक्ट करना होगा. फिर सेटिंग को सेव करके बहर आ जाना है.आपका सिस्टम फिर से RESTART होगा,अगर नहीं होता है तो आप फिर ...
Comments
Post a Comment