Skip to main content

लाभ - हानि शोर्ट ट्रिक ( क्या जानना चाहेंगे आप भी )


लाभ हानी के महत्वपूर्ण सूत्र

नमस्कार दोस्तों आज हम सरकारी नौकरी के पेपर में आने वाले गणित के टोपिक लाभ / हानि के बारे में चर्चा करेंगे.


दोस्तों यह हम लाभ हानि के बेसिक फंडामेंटल के बारे में चर्चा करेंगे और इसके बाद हम शोर्ट ट्रिक
************************************************************
सीखेंगे हमेशा याद रखे कि लाभ व हानि प्रतिशत सदैव  क्रय मूल्य पर ही निकले जाते हैं
क्रय मूल्य  - जिस मूल्य पर वस्तु को ख़रीदा जाता है उसे क्रय मूल्य कहते है.
विक्रय मूल्य – जिस मूल्य पर वस्तु को बेचा जाता है उसे विक्रय मूल्य कहते है
1.    लाभ  ( जब प्रशन में विक्रय मूल्य व क्रय मूल्य देकर लाभ पूछा गया हो तो ):
शर्त     = विक्रय मूल्य > क्रय कुल्य  (जब विक्रय मूल्य बड़ा हो क्रय मूल्य से )
कुल लाभ = विक्रय मूल्य – क्रय कुल्य
{कुल लाभ के लिए विक्रय मूल्य में से क्रय मूल्य को घटाया जाता है )


2.    जब क्रय मूल्य और विक्रय मूल्य देकर लाभ  प्रतिशत ज्ञात करना हो तो:
सूत्र : लाभ % = (लाभ / क्रय मूल्य) * 100


3. हानि (जब प्रशन में हानि के बारे में पूछी गई हो ):
शर्त       = क्रय मूल्य > विक्रय मूल्य
कुल हानि = क्रय मूल्य – विक्रय मूल्य

4. जब वास्तु का क्रय व विक्रय मूल्य देकर हानि पूछी गई हो तो:
सूत्र : हानि प्रतिशत = ( कुल हानि / क्रय मूल्य ) *100


5. जब प्रशन में विक्रय मूल्य के साथ प्रतिशत लाभ या हानि का मान देकर क्रय मूल्य पूछे तो :
क्रय  मूल्य = (विक्रय मूल्य*100) / 100+लाभ
या
          =(विक्रय मूल्य*100) / 100-हानि

मतलब लाभ को 100 में जोड़ देंगे या अगर हानि है तो उसे 100 में से घटा देंगे


6. इसी तरह अगर क्रय मूल्य के साथ लाभ या हानि प्रतिशत का मान दिया गया हो तो विक्रय मूल्य निम्न तरीके से ज्ञात करेंगे :
मतलब अगर घटाएंगे |
विक्रय मूल्य = क्रय मूल्य * (100+लाभ) / 100

या

               = क्रय मूल्य *(100-हानि) / 100 



लाभ है तो 100 में जोड़ेंगे और अगर हानि है तो 100 में से घटाएंगे .
7. जब पहले विक्रय मूल्य के साथ लाभ प्रतिशत या हानि प्रतिशत देकर नए लाभ या हानि प्रतिशत पर बेचने से परिवर्तित नया विक्रय मूल्य पूछे तो :

विक्रय मूल्य ii = (विक्रय मूल्य i * 100+लाभii)  / 100+लाभ i

या

                       =(विक्रय मूल्य i * 100 - हानि ii) /  100- हानिi  


8. जब वास्तु को अलग अलग मूल्य पर बेचने पर लाभ = हानि दिया हो और क्रय मूल्य ज्ञात करना हो तो :

क्रय मूल्य = ( विक्रय मूल्य i + विक्रय मूल्य ii ) / 100


आज का पहला शोर्ट ट्रिक

प्रशन 1. अगर कोई व्यक्ति 10 रुपए में 11 संतरा खरीद कर 11 रुपए में 10 संतरे बेचता है तो उसे कितना लाभ या हानि होता है .
हल :











डिअर फ्रेंड्स अगर आपको ये पोस्ट अछे लगे और आप चाहते है कि आगे  भी आपको ऐसे ही पोस्ट मिलते रहे तो प्ल्ज़ करें एंड शेयर जरुर करें. . .और अगर आप भी कुछ जानकारी अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हो तो मुझे MAIL कर सकते है - AONEACADEMY.SAHANI@GMAIL.COM 
THANK GOD

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करें

अपने कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करे दोस्तों  आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप  में कितनी आसानी से विंडोज इनस्टॉल कर सकते है. विंडोज के अलग अलग version है, इसलिए हम यह विंडोज 7 कि बात करेंगे. विंडोज 7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट से रजिस्टर्ड है.आजकल विंडोज 7 के आलावा विंडोज 8 और विंडोज 10 भी पोपुरल है.पर जादातर विंडोज 7 को ही यूज़ किया जाता है.  चलिए जानते है कि कैसे हम विंडोज 7 को इनस्टॉल कर सकते है.  विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिए आपके पास विंडोज 7 कि bootable dvd या pendrive होनी चाहिए और माइक्रोसॉफ्ट से aproved key भी होनी चाहिए. सबसे पहले अपनी dvd को कंप्यूटर के dvd ड्राइव में डाले और अपने  कंप्यूटर को restart करें.जब कंप्यूटर स्टार्ट हो रहा हो तब F2, DELETE या ENTER बटन को दबाएँ. अब आपके सामने BIOS सेटिंग आती है.यहाँ आने वाले आप्शन में से अपनी DVD DRIVE, या CD ROM को सेलेक्ट करना होगा.  फिर सेटिंग  को सेव करके बहर आ जाना है.आपका सिस्टम फिर से RESTART होगा,अगर नहीं होता है तो आप फिर ...

आप अपना खुद का संसार रचते हैं

शायद मानव इतिहास कि महानतम खोज यह है कि आपके मस्तिष्क में आपके जीवन के लगभग हर पहलू का निर्माण करने कि शक्ति होती है | मानव  निर्मित जगत में आप अपने चारों ओर जो भी चीज़े देखते हैं, वह किसी इंसान के दिमाग में एक विचार के रूप में आई थी और उसके बाद ही  भौतिक जगत में साकार हुई | आपके जीवन कि हर चीज़ किसी विचार, इच्छा, आशा या सपने के रूप में शुरू हुई थी - या तो आपके दिमाग में या फिर किसी ओर के दिमाग में |                                     सभी धर्मो, सभी दर्शनों , मेटाफिजिक्स, मनोविज्ञान और सफलता का सार या है : आप जिसके बारे में जादातर वक्त सोचते हैं वाही बन जाते हैं | आपका बाहरी जगत अंततः आपके आतंरिक जगत का प्रतिबिम्ब बन जाता है | आपको वाही प्रतिबिम्ब दिखता हैं , जिसके बारे में आप जादातर वक्त सोचते हैं | आप जिसके बारे में लगातार सोचते हैं वह आपकी जिंदगी में प्रकट होता हैं |                                 ...

CSC OLYMPIAD क्या है। CSC OLYMPIAD के क्या फायदे हैं। CSC OLYMPIAD रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

 सीएससी ओलम्पियाड क्या है । रजिस्ट्रेशन कैसे करें । exam कैसे दें     ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूल जाने वाले  बच्चों के लिए सीएससी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्रालय ने सीएससी ओलयमपियड शुरू किया है। इसके तहत बच्चे अपने घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल या कम्प्युटर से अपनी पढ़ाई को और मनोरंजक बना कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । आगे हम जानेंगे की इस exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए और रजिस्ट्रेशन के बाद इसका exam कैसे होगा सबसे पहले तो आपको ये बता दें की आप अपनी नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर सीएससी olympiad के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसलिए लिए आपको केवल अपना नाम, क्लास, किस सब्जेक्ट के लिए exam देना चाहते हैं, आपकी जन्म तिथि  और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सब्जेक्ट की तैयारी अपनी क्लास की बुक्स से और ऑनलाइन सीएससी ओमयमपियड की वैबसाइट से करनी होती है। इसके बाद बारी आती है exam की या ऑनलाइन टेस्ट की। जिस दिन ऑनलाइन टेस्ट होना है उस दिन किसी भी टाइम अपने कम्प्युटर पर ऑनलाइन किसी भ...