Skip to main content

Computer Quiz for SBI/IBPS Exam

Computer quiz





1. एक कीबोर्ड में कुल कितने फंक्शन की होतें हैं ?
a) 15
b) 12
c) 11
d) 16
e) 10

2. निम्नलिखित  में से किस स्क्रेम्ब्लेस एक सन्देश के द्वारा सीक्रेट कोड के द्वारा अप्लाई किया जाता है ?
a) एन्क्रिप्शन 
b) ऑडीस
c) यूपीएस 
d) फ़ायरवॉल
e) इनमें से कोई नही 

3.  MP3 क्या है  ?
a) एक  माउस
b) एक प्रिंटर
c) एक स्कैनर
d) एक साउंड फोर्मेट  
e) इनमे से कोई नही

4. चिप  ______________ के लिए एक उपनाम है   
a) ट्रांजिस्टर 
b) सेमी-कंडक्टर 
c) रेसिस्टर 
d) हार्ड डिस्क 
e) इंटीग्रेटेड  सर्किट 

5. रिमोट डेस्कटॉप कनेक्शन क्या है ?
a) यह विंडोज सर्वर 2008 में टर्मिनल सर्विसेज से जाना जाता है और शुरुआत में यह माइक्रोसॉफ्ट का कंपोनेंट्स था   
b)यह एक तकनीक है आपके कंप्यूटर को रिमोट एरिया में नियंत्रित किया जाता है 
c) यह एक तकनीक जो आपके को अपने  क्लाइंट के कंप्यूटर से अलग स्थान पर रिमोट के द्वारा आपको अनुमति देता है 
d) (a) और  (c)
e) उपरोक्त सभी

6. हम किस प्रकार विंडोज ग्राफिकल इंटरफेस के प्रयोग के बिना कंप्यूटर पर काम कर सकतें हैं ? 
a) कमांड प्रांप्ट विंडोज  के प्रयोग द्वारा
b) ऑफिस 360 के प्रयोग के द्वारा
c) कंट्रोल पैनल के प्रयोग के द्वारा
d) इन्टरनेट के द्वारा जोड़ कर
e) इनमे से कोई नही

7.  CSMA/CD में कंप्यूटर द्वारा डाटा के फिक्स यूनिट को _____________कहतें हैं
a) नोड
b) पैकेट
c) ओवरराइड
d) टोकन
e) इनमे से कोई नही

8. निम्नलिखत में से कौन सा कथन कोअक्सियल केबल के बारे में सत्य है ?
a) इनर कंडक्टर और आउटर ,एक जियोमेट्रिक एक्सिस को शेयर करता है 
b) इसका अर्थ होता है  फाइबर के दोनों एंड   के बीच ट्रांसमिट लाइट 
c) कोअक्सियल केबल के साथ  विडियो और CATV डिस्ट्रीब्यूशन RF और माइक्रोवेव ट्रांसमिशन का एक कॉमन एप्लीकेशन
d) (a) और  (c) दोनों 
e) इनमे से कोई नही

9. एक IP एड्रेस में कितने क्लासेज होतें हैं ?
a) तीन 
b) दो
c) चार
d) दस
e) इनमे से कोई नही



















10.  निम्नलिखित में से कौन सा कथन  पासवर्ड के लिए सत्य है ?
a) यह एक कोड है जो कि  कंप्यूटर सिस्टम में एक्सेस गेन करता है
b) यह बिना पे किये एंट्रंस है 
c) यह मूवी देखने के लिए के पास है
d) उपरोक्त सभी
e) इनमे से कोई नही



LIke facebook page - A-1Academy
&
share this information with your friends


Your friends
Ravi Sahani
Independent Business Owner

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करें

अपने कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करे दोस्तों  आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप  में कितनी आसानी से विंडोज इनस्टॉल कर सकते है. विंडोज के अलग अलग version है, इसलिए हम यह विंडोज 7 कि बात करेंगे. विंडोज 7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट से रजिस्टर्ड है.आजकल विंडोज 7 के आलावा विंडोज 8 और विंडोज 10 भी पोपुरल है.पर जादातर विंडोज 7 को ही यूज़ किया जाता है.  चलिए जानते है कि कैसे हम विंडोज 7 को इनस्टॉल कर सकते है.  विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिए आपके पास विंडोज 7 कि bootable dvd या pendrive होनी चाहिए और माइक्रोसॉफ्ट से aproved key भी होनी चाहिए. सबसे पहले अपनी dvd को कंप्यूटर के dvd ड्राइव में डाले और अपने  कंप्यूटर को restart करें.जब कंप्यूटर स्टार्ट हो रहा हो तब F2, DELETE या ENTER बटन को दबाएँ. अब आपके सामने BIOS सेटिंग आती है.यहाँ आने वाले आप्शन में से अपनी DVD DRIVE, या CD ROM को सेलेक्ट करना होगा.  फिर सेटिंग  को सेव करके बहर आ जाना है.आपका सिस्टम फिर से RESTART होगा,अगर नहीं होता है तो आप फिर ...

आप अपना खुद का संसार रचते हैं

शायद मानव इतिहास कि महानतम खोज यह है कि आपके मस्तिष्क में आपके जीवन के लगभग हर पहलू का निर्माण करने कि शक्ति होती है | मानव  निर्मित जगत में आप अपने चारों ओर जो भी चीज़े देखते हैं, वह किसी इंसान के दिमाग में एक विचार के रूप में आई थी और उसके बाद ही  भौतिक जगत में साकार हुई | आपके जीवन कि हर चीज़ किसी विचार, इच्छा, आशा या सपने के रूप में शुरू हुई थी - या तो आपके दिमाग में या फिर किसी ओर के दिमाग में |                                     सभी धर्मो, सभी दर्शनों , मेटाफिजिक्स, मनोविज्ञान और सफलता का सार या है : आप जिसके बारे में जादातर वक्त सोचते हैं वाही बन जाते हैं | आपका बाहरी जगत अंततः आपके आतंरिक जगत का प्रतिबिम्ब बन जाता है | आपको वाही प्रतिबिम्ब दिखता हैं , जिसके बारे में आप जादातर वक्त सोचते हैं | आप जिसके बारे में लगातार सोचते हैं वह आपकी जिंदगी में प्रकट होता हैं |                                 ...

CSC OLYMPIAD क्या है। CSC OLYMPIAD के क्या फायदे हैं। CSC OLYMPIAD रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

 सीएससी ओलम्पियाड क्या है । रजिस्ट्रेशन कैसे करें । exam कैसे दें     ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूल जाने वाले  बच्चों के लिए सीएससी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्रालय ने सीएससी ओलयमपियड शुरू किया है। इसके तहत बच्चे अपने घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल या कम्प्युटर से अपनी पढ़ाई को और मनोरंजक बना कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । आगे हम जानेंगे की इस exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए और रजिस्ट्रेशन के बाद इसका exam कैसे होगा सबसे पहले तो आपको ये बता दें की आप अपनी नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर सीएससी olympiad के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसलिए लिए आपको केवल अपना नाम, क्लास, किस सब्जेक्ट के लिए exam देना चाहते हैं, आपकी जन्म तिथि  और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सब्जेक्ट की तैयारी अपनी क्लास की बुक्स से और ऑनलाइन सीएससी ओमयमपियड की वैबसाइट से करनी होती है। इसके बाद बारी आती है exam की या ऑनलाइन टेस्ट की। जिस दिन ऑनलाइन टेस्ट होना है उस दिन किसी भी टाइम अपने कम्प्युटर पर ऑनलाइन किसी भ...