Skip to main content

uNLIMITED 4G INTERNET AND CALLING

Reliance धमाका - मात्र Rs 2,999 में Unlimited Internet और 4G Smartphone Handset  

शायद India के इतिहास में पहलीबार ऐसा धमाका हुआ है,  Reliance Jio  ने Indian Market में Rs 2,999 में Unlimited Internet 03 Months के लिए और LYF 4G  Handset के साथ ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया है.
Reliance Jio के तरफ से Official तरीके से अभी इसे बाजार में घोषित नहीं किया गया है, परन्तु कम्पनी Employee Referral Program के तहत यह योजना चला रही है. Reliance CDMA  के ग्राहकों को भी कंपनी ये Offer उपलब्ध करवा रही है.
जानकारी के अनुसार Reliance Jio के LYF brand के अनेक smartphones की कीमतें घटाई गई है.
LYF Flame 4, 5 और 6 में एक हजार रूपये की कटौती के बाद अब इनकी Price Rs. 2999/- हो चुकी है.
LYF Flame 2 smartphone जो की पहले Rs4799/- में मिल रहा था, अब इसकी कीमत में घटाकर सिर्फ Rs. 3999/- रखी गई है.
LYF Wind 6 Mobile में भी पांच सौ रूपये घटाकर अब कीमत 5999/- रखी है.
Reliance Jio के इस Unlimited offer में ग्राहक LYF smartphone के साथ 03 महीने फ्री अनलिमिटेड Calls और 4G Internet Data का आनन्द ले सकते है.  

















Comments

Popular posts from this blog

PART TIME INCOME प्लान हिंदी | Amway Business Plan In Hindi |

part time income प्लान Amway दुनिया के सबसे बेहतरीन उत्पादों में एक मना जाता है, amway अब एक या दो देशों में नहीं बल्कि लगभग 80 देशों में 450 से भी अधिक product के द्वारा हमें विश्व के बेहतरीन उत्पाद दे रहा है| सन 1998 में यह कंपनी भारत आई थी और तब केवल 6 product के साथ अपना व्यापार कर रही थी, देश के कुछ जाने माने लोगों ने इस पर विश्वास करे इसे डरते हुए join किया था| आज वही लोग amway से घर बैठे अरबों रुपये कमा रहे हैं| इसके बाद भी जिन्हेंने join किया वो लोग भी amway se ghar baithe paise कमा रहे हैं, वो भी आज कई करोड़ों में पैसे कमा रहे हैं| आज वो दिन आ गया है इसे join करने वालों की लाइन लगी रहती है| घर पर काम करने वाली महियाये, बेरोजगार, और तो और स्टूडेंट join करके कम मेहनत से ही हजारों रुपये कमा रहे हैं| जहाँ 3 साल पहले इसे join करने के पैसे देने होते थे वही आज amway join करने का एक पैसा भी नहीं देना पड़ता है| आप केवल एक product खरीदकर अपना बिज़नेस start कर सकते हैं| लेकिन बात आती है की मैं इसे join भी कर लूं लेकिन amway से बिज़नेस करने में कितना प्रतिशत मुनाफा (amway kitna com

CSC OLYMPIAD क्या है। CSC OLYMPIAD के क्या फायदे हैं। CSC OLYMPIAD रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

 सीएससी ओलम्पियाड क्या है । रजिस्ट्रेशन कैसे करें । exam कैसे दें     ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूल जाने वाले  बच्चों के लिए सीएससी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्रालय ने सीएससी ओलयमपियड शुरू किया है। इसके तहत बच्चे अपने घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल या कम्प्युटर से अपनी पढ़ाई को और मनोरंजक बना कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । आगे हम जानेंगे की इस exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए और रजिस्ट्रेशन के बाद इसका exam कैसे होगा सबसे पहले तो आपको ये बता दें की आप अपनी नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर सीएससी olympiad के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसलिए लिए आपको केवल अपना नाम, क्लास, किस सब्जेक्ट के लिए exam देना चाहते हैं, आपकी जन्म तिथि  और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सब्जेक्ट की तैयारी अपनी क्लास की बुक्स से और ऑनलाइन सीएससी ओमयमपियड की वैबसाइट से करनी होती है। इसके बाद बारी आती है exam की या ऑनलाइन टेस्ट की। जिस दिन ऑनलाइन टेस्ट होना है उस दिन किसी भी टाइम अपने कम्प्युटर पर ऑनलाइन किसी भी जगह से टेस्ट दे सकते हैं। य

गेंदे के पौधे को लगायें और सभी तक लाभ पहुंचायें..

गेंदे के पौधे को लगायें और सभी तक लाभ पहुंचायें...  गेंदे के फूलों की मालाओं का सर्वाधिक प्रयोग आम जीवन में किया जाता है | इसकी खूबसूरती और सुगंध सभी को अपनी ओर आकृष्ट करती है | इसका पौधा बरसात के मौसम में लगता है और सरे भारत में सवर्त्र पाया जाता है | इसकी ऊँचाई लगभग 3-4 फुट होती है | पत्ते 1-2 इंच लम्बे और कंगूरेदार होते हैं, जो मसलने पर अच्छी खुशबु देते हैं | पुष्प पीले रंग के, नारंगी रंग के अक्टूबर नवम्बर महीनों में लगते हैं, जो आकार में अन्य फूलों के मुकाबले घने और बड़े-बड़े होते है | इनकी अनेक जातियां होती है, जिनमें मखमली, जाफ़रे, हवशी, सुरनाई और हजार ज्यादा प्रचलित है | गेंदे के फूल (Gende Ke Phool) के विभिन्न भाषाओं में नाम संस्कृत Genda Ka Phool In Sanskrit- झंडू, स्थूल पुष्पा | हिंदी Marigold Flower In Hindi- गेंदा | मराठी Marigold Flower In Marathi- झेंडू | गुजरती Marigold FLower In Gujarati- गलगोटो | अंग्रेजी Genda Ke Phool Ka English Me Name – मेरी गोल्ड (Mari Gold) गेंदे के फूल के गुण Genda ke phool ke gun आयुर्वेदिक मतानुसार गेंदा कसैला, स्वाद में कड़वा, ज्वरनाश