Skip to main content

Job...Job...job


Network Marketing आने वाले time का business है. आपको शायद सुनने में अजीब लगे but ये हक़ीक़त बहुत जल्दी आप लोगों के सामने आने वाली है। ये और बात मैं हवा में नहीं कह रहा हूँ। इस बात में 100% सच्चाई है। Network Marketing पूरी दुनिया में बहुत तेज़ी से grow कर रही है। और जब तक दुनिया में लोग रहेंगे तब तक ये business चलता रहेगा। क्यूँकि लोगों से ही यह business चलता हैं।
🌷🌷🌷
कोई इस business को फ़साने वाला बिज़नेस कहता है, कोई इसे बेवकूफ बनाने वाला काम कहता है, कुछ इसे फालतू लोगों का काम समझते हैं और कोई इसे time waste मानता है। इसमें मैं किसी को दोष भी नहीं देता। इसका simple सा reason है अभी Network Marketing की proper knowledge लोगों तक नहीं पहुँच पायी है।
🌷🌷
दुनिया में कुछ काम ऐसे भी होते हैं जो लोगों को आसानी से समझ नहीं आते। for example “आज हम लोग पुरे दिन में ना जाने कितनी बार Facebook पे chatting करते हैं। और उसके हम से कोई पैसे भी नहीं लिए जाते, फिर भी कमाई के मामले में Facebook का नाम top 10 websites में आता है।” कई लोगों ये बात समझ भी नहीं आती होगी कि Facebook कमाई भी करता होगा या अगर किसी को पता भी होगा तो उसका reason ही नहीं पता होगा कि income कैसे और कहाँ से होता है।
🌷🌷

चलिए दोस्तो सबसे पहले ये समझना बहुत ज़रूरी है कि कोई भी industry बनती कैसे है और चलती कैसे है। अगर ये चीज़ आपको समझ आ गयी तो आपको ज्यादा कुछ deep में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। पहले ये जानना बहुत ज़रूरी है कि कोई भी industry बनती कै

🌷🌷
PHASES OF INDUSTRIES

दुनिया में हरेक industry को 4 phase से गुजरना पड़ता है, और दुनिया हरेक उद्योग ऐसे ही बने थे और और आगे भी ऐसे ही बनेंगे।
Negative Phase
Positive Phase
Growth Phase
Normal Phase
🌷
ये 4 phase क्या हैं ?? अब इनके बारे में थोड़ा detail से समझ लेते हैं।
1- Negative Phase

हर industry की शुरुआत negative phase से ही होती है, ये वो दौर होता है जब कोई नया business model market में आता है but लोगों को समझ नहीं आता। और वे इसे नकार देते हैं।और trust करना इतना आसान भी तो नहीं होता। मन में एक question आता है नयी चीज़ है क्या पता चले ना चले। For ex “शुरुआत में जब banking शुरू हुयी थी तो लोगों को bank पे बिल्कुल भी ट्रस्ट नहीं था। उनको लगता था bank हमारे पैसे लेके कभी भी भाग सकता है। अपने पैसे को घर में रखना ही safe मानते थे”
“Insurance Sector को लोगों ने आते ही ignore कर दिया था, वजह था trust की कमी। और reason भी जायज़ था। जब तक किसी ने insurance करवा के इसका लाभ ना लिया तब तक कोई यकीन कैसे कर सकता था।
और भी बहुत सारे example हैं like IT industry, Telecom sector, Online Shopping and many more. ऐसे बहुत से example हैं जिन्हे लोगों ने आते ही “ना” कह दिया था।

2- Positive Phase
🌷
ये वो time होता है जब लोगों को इस industry पे trust होना शुरू हो जाता है। अब लोग उस business model को accept करना शुरू कर देते हैं। उनका नज़रिया positive होने लगता हैं। इसका सबसे बड़ा reason होता है result दिखना। जब लोगों के सामने result आने शुरू हो जाता है तो लोगों का trust अपने आप बढ़ने लगता है। और वही लोग इसमें दिलचस्पी दिखाने लगते हैं जो पहले इसे ignore कर रहे थे।

Bank पे लोगों को तब trust हुआ होगा जब किसी रिश्तेदार, दोस्त या पड़ोसी ने bank में पैसे रखे होंगे और उनको safety के साथ साथ interest भी मिला होगा। Insurance की value तब पता लगी होगी जब किसी दोस्त की दुर्घटना के बाद उसके घरवालों को insurance का पैसा मिला हो।
🌷🌷🌷🌷
3- Growth Phase

एक बार किसी industry पे trust होने के बाद तो उस industry की growth बहुत जल्दी और बहुत ज्यादा हो जाती है। अब किसी को industry के बारे में ज्यादा कुछ बताने या समझाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ये वह time होता है जब लोग उस industry में invest या काम करना चाहते है। नतीजा यह होता है business अपनी पूरी speed से grow होना शुरू हो जाता है। Maximum लोग industry के growth phase में आने के बाद काम शुरू करते हैं।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
4- Competition Phase

यह एक ऐसा वक़्त होता है जब उस industry में competition बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। अब maximum लोग industry की growth देखकर इसमें काम करना शुरू कर देते हैं। ज्यादा लोगों के काम करने से ज्यादा profit के लिए सब एक दूसरे से competition करने लगते हैं।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷
आज maximum sectors में competition हो रहा है। चाहे Bank हो, Insurance sector हो, Telecom हो या Online Shopping हर जगह competition शुरू हो चुका है।
🌷🌷🌷🌷

Industry choose करने का सही time कौन सा है ?🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷

अगर मेरी राय की बात करें तो मैं किसी भी industry में काम करने का सबसे सही टाइम Negative phase को मानता हूँ। क्यूँकि यही वो time होता है जब आपके साथ competition करने वाले ज्यादा लोग नहीं होते। और grow करने का scope भी बहुत ज्यादा होता है। जब कोई industry negative zone में हो और सब इसे नकार रहे हो तो एक बार इस sector को deeply समझने की कोशिश ज़रूर कीजिये। इसके आगे growth के chances पे research करके ही कोई भी decision लेना सही होता है।

🌷🌷🌷W🌷🌷🌷
किसी ने negative phase में किसी industry में entry की और काम करना शुरू किया और एक टाइम बाद जब industry की अच्छी growth हो जाय तो उस person को कितनी बड़ी success मिलेगी। ये समझना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Network Marketing Business क्यों ??

Network marketing business अभी negative phase में है। इसके बाद भी इस काम को करने के कुछ reasons हैं –

🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Negative Phase में होने के बावज़ूद इस business ने कई सारे successful और करोड़पति पैदा कर दिए हैं।
कम या बिना investment के start हो जाता है।
Leadership quality को improve करता है।
Positive लोगों का साथ रहके motivational मिलता है।
आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
इन्सान के अंदर जीत का ज़ज्बा पैदा कर देता है।

Network Marketing का वर्तमान और भविष्य 

🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Federation of Indian Chambers of Commerce and Industry (FICCI) network marketing को आने वाले दिनों में India में बहुत बड़ी Industry के रूप में स्वीकार कर चुका है। अगर अभी FICCI की report की बात करें तो यह पोस्ट लिखे जाने तक (July 2015) वर्तमान में Network Marketing /  Direct Selling industry का size 7000 करोड़ रूपये आँका गया है।

🌷🌷🌷🌷🌷🌷

पिछले 5 सालों में 20% growth रेट से India में direct selling business ने growth की है और इस situation को देखते हुए FICCI के अनुसार 2025 तक direct selling 645 अरब रूपये का व्यापर बन जायेगा।      

Develop countries like अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जापान, कोरिया, थाईलैंड, वियतनाम और सिंगापुर आदि ने तो इस industry को काफी हद तक अपना लिया है और लोग भी बहुत जागरूक हैं इस industry से। अब India की बारी है।

अब आपको खुद ही फैसला करना है कि आपको इस future industry में दिल से काम करना है या नहीं।
🌷🌷🌷🌷🌷🌷

Comments

Popular posts from this blog

Both - Either - Neither

Both - Either - Neither English Grammar We use  both ,  either  and  neither  to refer to two people or things. BOTH Both = the two; that one AND the other one; this one AND that one Both  can be used as a pronoun to refer to two things that we have already mentioned. A: Do you want the blue shirt or the red one? B: I’ll buy  both  (= the blue shirt AND the red shirt = both shirts) Both X and Y = not only X but also Y Both + Adjective + and + Adjective He’s  both  tall  and  handsome.I’m  both  happy  and  confused at the same time!I have had a long, hard day and I’m  both tired  and  hungry. Both + Noun + and + Noun Both  can be used with a singular noun + and + singular noun She speaks both English and Arabic.They have both a cat and a dog.He is both an actor and a director. We can also use  Both + plural noun  (see more below) She speak...

पशु परिचारक वेकेंसी 2024 पूरी जानकारी ही दी में

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एनिमल अटेंडेंट भर्ती के लिए 5,934 रिक्तियों पर भर्ती के लिए एक विज्ञापन जारी किया है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर है। कुल 5,934 रिक्तियों में से 5281 Non-TSP क्षेत्रों के लिए और 653 TSP के लिए हैं। RSMSSB एनिमल अटेंडेंट भर्ती आयु सीमा –  उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा से संबंधित उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान की जाएगी। एनिमल अटेंडेंट   शैक्षिक योग्यता  : जिन उम्मीदवारों ने भारत में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, 2024 आवेदन शुल्क :  अनारक्षित श्रेणी के लिए ₹600/- और एससी/एसटी और अन्य श्रेणियों के लिए ₹400/- है। भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी  राजस्थान  की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

amazon पर लूट सेल live चल रहा है अभी मौका है ऑफर लूटने का

 हैलो दोस्तों AMAZON पर अभी तक आज की सेल चालू है । इसलिए मैंने आप सबके लिए कुछ शानदार प्रॉडक्ट के ऑफर को सिलैक्ट करके यहाँ पर आपके साथ share क्या है , अगर अप चाहें तो डाइरैक्ट यहीं से किसी भी ऑफर को लूट सकते हैं  ये ऑफर सिर्फ आज के लिए ही है ।  pTron Bassfest Plus Magnetic in-Ear Bluetooth 5.0 Wireless Headphones, Stereo Sound with Bass, IPX4 Water & Sweat Resistant, Voice Assistance, Ergonomic & Lightweight, Built-in Mic - (Black & Red) Lifelong PVC Dumbbells Pack of 2 for Home Gym Fitness Barbell (6 Month Warranty) Mivi Roam 2 Wireless Bluetooth Speaker 5W, Portable Speaker with Studio Quality Sound, Powerful Bass, 24 Hours Playtime, Waterproof, Dual Pairing, Bluetooth 5.0 and in-Built Mic with Voice Assistance Amazon Brand - Solimo 12-inch Wall Clock - Classic Roulette (Silent Movement, Black Frame) PIRASO Special Super Quality Analog Watches Combo Look Like Pretty for Girls and Women's Pack of 3 605-BLK ORG Sky