प्रिय पाठ्कों अनुपात और समानुपात अनुपात क्या है ? अनुपात समान भाजक विभाजित होकर दो संख्याओं के बीच का संबंध है| a से b का संबंध को लिखेंगे a : b = a / b अनुपात में a : b , हम a को पूर्वपद और b को अनुवर्ती कहते हैं| उदाहरण : 4 : 9 के अनुपात को हम 4 / 9 लिख सकते हैं जिसमें 4 एक पूर्वपद है और अनुवर्ती = 9 अनुपात का नियम : अनुपात में अनुपात के प्रत्येक पद को किसी शून्य रहित संख्या से गुणा और विभाजित करने पर वह अनुपात को प्रभावित नहीं करेगा| अनुपात समस्या के विभिन्न प्रकार के बैंकिंग परीक्षा में एक बहुत ही आवश्यक विषय है, यह मात्रात्मक अभिवृत्ति में दिए जाते हैं। आपके बेहतर अभ्यास के लिए नीचे कुछ और उदाहरण दिए गए हैं। हम अपने स्कूल के दिनों में जो भी सीखते वह मूल बातें होती हैं जोकि हमारे स्कूल में परीक्षा पारित करने के लिए पर्याप्त होती है। किन्तु अब समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आ गया...
Computer Coaching, Android, Academic Coaching, Education, Computer Trics, Android Tips, Business tips etc.