Skip to main content

प्रतिशत

प्रतिशत के कांसेप्ट एवं ट्रिक

प्रतिशत

प्रतिशत का अर्थ होता है  'प्रत्येक सो '
"प्रतिशत  एक  भिन्न  होता है जिसका हर 100 है और भिन्न के अंश को रेट प्रतिशत कहा जाता है"| प्रतिशत को  % प्रतीक द्वारा लिखा जाता है| 

प्रतिशत की गणना करने का कांसेप्ट 

यदि हमें x का y% ज्ञात करना है तो, 
x का y% =(x*y)/100

प्रतिशत का भिन्न में परिवर्तन 

Expression per cent (x%) into fraction. 
Required fraction=x/100

भिन्न का प्रतिशत में परिवर्तन 

Expressing a fraction (x/y) in per cent.
Required percentage=(x/y)*100)%

अन्य के सम्बन्ध में एक मात्रा की प्रतिशत के रूप में अभिव्यक्ति 

To express a quantity as a per cent with respect to other quantity following formula is used.
(The quantity to be expressed in per cent)/ (2nd quantity (in respect of which the per cent has to be obtained))X100%


महत्वपूर्ण कांसेप्ट और ट्रिक  

1. If x% of A is equal to y% of B, then
z% of A=(yz/x)% of B

2. When a number x is increased or decreased by y%, then the new number will be 
(100+y)*x/100


3. When the value of an object is first changed (increased ) by a% and then changed (increased ) by b%,then
Net effect=[a+b +ab/100]%

4. Suppose in an examination, x% of total number of students failed in subject A and y% of total number of students failed in subject B and z% failed
in both the suject. Then, 
(i) Percentage of students who passed in both the subjects=[100-(x+y-z)]%
(ii) Percentage of students who failed in either subject=(x+y-z)%

5. If due to r% decrease in the price of an item, a person can buy A kg more in Rs.x, then
Actual price of that item= Rs (rx)/((100-r)A) Per kg

Example :If due to 10% increase in the price of sugar ,Ram can buy 5 kg more sugar in Rs 100 , then find the actual Price of sugar ?

solution : Here r = 10 % ,x = 100 and A = 5 kg 
Actual price of sugar = 10*100/((100-10 )*5) =  Rs. 2(2/9)

6.If the population of a town is P and it increases at the rate of R% per annum, then
(i) Population after n yr= P(1+r/100)^n
(ii) Population, n yr ago=P/(1+r/100)^n


7. If the present population of a city is P and there is a increment  of R1%, R2% ,R3% in first, second and third year respectively, then

Population of city after 3 yr=P(1+R1/100)(1+R2/100)(1+R3/100)

Example : Population of a city in 20004 was 1000000. If in 2005 there is an increment of 15 % , in 2006 there is a decrement of 35 % and in 2007 there is an increment of 45 %, then find the population of city at the end of the year 2007.

solution : Required population = P (1 + R1/100)(1 - R2/100)(1 + R3/100)
P (1 + 15/100)(1 - 35/100)(1 + 45/100)
= 1083875

Comments

Popular posts from this blog

PART TIME INCOME प्लान हिंदी | Amway Business Plan In Hindi |

part time income प्लान Amway दुनिया के सबसे बेहतरीन उत्पादों में एक मना जाता है, amway अब एक या दो देशों में नहीं बल्कि लगभग 80 देशों में 450 से भी अधिक product के द्वारा हमें विश्व के बेहतरीन उत्पाद दे रहा है| सन 1998 में यह कंपनी भारत आई थी और तब केवल 6 product के साथ अपना व्यापार कर रही थी, देश के कुछ जाने माने लोगों ने इस पर विश्वास करे इसे डरते हुए join किया था| आज वही लोग amway से घर बैठे अरबों रुपये कमा रहे हैं| इसके बाद भी जिन्हेंने join किया वो लोग भी amway se ghar baithe paise कमा रहे हैं, वो भी आज कई करोड़ों में पैसे कमा रहे हैं| आज वो दिन आ गया है इसे join करने वालों की लाइन लगी रहती है| घर पर काम करने वाली महियाये, बेरोजगार, और तो और स्टूडेंट join करके कम मेहनत से ही हजारों रुपये कमा रहे हैं| जहाँ 3 साल पहले इसे join करने के पैसे देने होते थे वही आज amway join करने का एक पैसा भी नहीं देना पड़ता है| आप केवल एक product खरीदकर अपना बिज़नेस start कर सकते हैं| लेकिन बात आती है की मैं इसे join भी कर लूं लेकिन amway से बिज़नेस करने में कितना प्रतिशत मुनाफा (amway kitna com

CSC OLYMPIAD क्या है। CSC OLYMPIAD के क्या फायदे हैं। CSC OLYMPIAD रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

 सीएससी ओलम्पियाड क्या है । रजिस्ट्रेशन कैसे करें । exam कैसे दें     ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूल जाने वाले  बच्चों के लिए सीएससी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्रालय ने सीएससी ओलयमपियड शुरू किया है। इसके तहत बच्चे अपने घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल या कम्प्युटर से अपनी पढ़ाई को और मनोरंजक बना कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । आगे हम जानेंगे की इस exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए और रजिस्ट्रेशन के बाद इसका exam कैसे होगा सबसे पहले तो आपको ये बता दें की आप अपनी नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर सीएससी olympiad के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसलिए लिए आपको केवल अपना नाम, क्लास, किस सब्जेक्ट के लिए exam देना चाहते हैं, आपकी जन्म तिथि  और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सब्जेक्ट की तैयारी अपनी क्लास की बुक्स से और ऑनलाइन सीएससी ओमयमपियड की वैबसाइट से करनी होती है। इसके बाद बारी आती है exam की या ऑनलाइन टेस्ट की। जिस दिन ऑनलाइन टेस्ट होना है उस दिन किसी भी टाइम अपने कम्प्युटर पर ऑनलाइन किसी भी जगह से टेस्ट दे सकते हैं। य

गुरुत्वाकर्षण (Gravity)

गुरुत्वाकर्षण के कुछ मत्वपूर्ण प्रश्न :  गुरुत्वाकर्षण क्या है - गुरुत्वाकर्षण वह आकर्षण बल है , जिस से पृथ्वी किसी वास्तु को अपनी और खींचती है।  पृथ्वी के गुरुत्व के कारन ही पृथ्वी पर वायुमंडल उपस्थित है., इसी के कारन वायुमंडल के कण पृथ्वी को छोड़कर नहीं जा पते।  चन्द्रमा का गुरत्वीय त्वरण (g ) का मान , पृत्वी के गुरुत्वीय त्वरण के मान का 1 /6  होता है।   पृथ्वी से चन्द्रमा की और जाने पर सरल ललक का आवर्तकाल बढ़ जाता है, क्योकि चन्द्रमा पर गुरुत्वीय त्वरण का मान घट जाता है।  गुरुत्व के कारन जो त्वरण उत्पन्न होता है   उसी को गुरुत्वजनित त्वरण कहते है। तथा पृथ्वी की सतह पर इसका मान 9. 8 वर्ग  मीटर प्रति सेकंड होता है।  पृथ्वी  तल से निचे या ऊपर जाने पर g  का  मान घटता है।  g  का मान पृथ्वी के ध्रुव पर सर्वाधिक होता है।  g  का मान विषुवत रेखा पर सबसे काम होता है।  पृथ्वी की घूर्णन गति बढ़ने पर g  का मान कम होता है  और घूर्णन गति घटने पर g  का मान बढ़ जाता है।  पृथ्वी के केंद्र पर g  का मान 0  होता है।  यदि 2  पिंडो के बीच गुरुत्वाकर्षण बल F  है और यदि दोनों के द्रव्यमान उनके