हर सफलता यहाँ से होकर जाती है
अगर आप बदलाब के साथ सहज नहीं होते हैं तो आपकी तरक्की शत प्रतिशत खतरे में है | ऐसे में अपने कम्फर्ट जोन से बहार निकलना जरुरी है लेकिन उस से पहले ये जान लेना भी जरुरी है की क्या हम कम्फर्ट जोन मे है ? ये कम्फर्ट जोन वास्तव में है क्या ?
सफल लोगो की सुने तो अगर आपको सब कुछ ठीक लग रहा है , कुछ नया करने की जरुरत महसूस नहीं हो रही है , या यु कहे की यदि आप " सब ठीक ठाक चल रहा है " की स्थिति में हैं तो आप कह सकते हैं की आप कम्फर्ट जोन में शामिल हो चुके हैं |
इससे बहार निकने की कोसिस नहीं करने पर ये n केवल आपकी ग्रोथ रोक देगा बल्कि भीतर ही भीतर आप ख़त्म हो जायेंगे | इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कितने हुनरमंद है , लेकिन लगातार एक जगह पर बने रहना आपकी योग्यता पर सवाल खड़े कर देता है |क्योकि कड़ी मेहनत के बावजूद आप एक जगह पर ही अटके हुए हैं | हलाकि कम्फर्ट जोन से बहार निकलना खतरनाक होता है जोखम भरा होता है शायद इसीलिए लोग ऐसा नहीं कर पते लेकिन यदि आप एक बार इस जोन से बहार आ जाते हैं तो आप निश्चित ही अपनी चाही गई सफलता तक पहुच जाते हैं |
फेलियर का स्वाद चखें , सफलता का मज़ा बढेगा
जीवन में जितनी जरुरी सफलता है उतना ही महत्वपूर्ण असफलता का स्वाद चखना भी है | असफलता के अनुभव से गुजरे बिना आप सफलता का पूरा मज़ा नहीं ले सकते हैं | साथ ही असफलता से ही सफलता की अहमियत का पता भी चलता है | इसलिए असफलता से घबराये बिना आगे बढ़ने की हिम्मत रखकर यदि आप सफलता को प्राप्त करते हैं तो इस तरह से पाई सफलता का मज़ा भी दोगुना हो जाता है |
From Today's Dainik Bhaskar's YOUGLE
सदा आगे बढ़ते रहिये क्योकि आगे बढ़ते रहना ही सही मायने में जिंदगी को जीना है |
आपका मित्र
Comments
Post a Comment