Skip to main content

Part time business

 पुराना बिज़नस मॉडल क्या है :

एक उत्पादक होता है और दूसरा उपभोगता होता है। बीच में होते है मिडिल मेन। जैसे, ...

विज्ञापन, ट्रांसपोर्ट, C & F एजेंट, स्टॉकिस्ट, होलसेलर, डीलर, रिटेलर।

40% लागत में जो उत्पादक प्रोडक्ट का निर्माण करता है, उसे कस्टमर 100% भुगतान करके लेता है।
60% पैसा बीच के लोगो में बट जाता है। 

कुछ खास लोग ही ज्यादातर 60%  में हिस्सेदारी कर पाते है। इस मॉडल में उत्पादक पैसा बनाता है, मिडिल मेन पैसा बनाते है, और इस पुराने  बिज़नस मॉडल को पूरा पूरा कस्टमर चलाता है पर उसे कुछ नही मिलता। कितना बड़ा सिसटम का दोष है।

 कस्टमर अपने पैसे से दूसरों की जिंदगी में बदलाव ला रहा है, दुसरो को अमीर बना रहा है, लम्बी लम्बी कार में वे घूम रहा है, उनके बच्चे अच्छे स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे है। पर कस्टमर केवल समझौता करना जानता है।

हॉवर्ड  यूनिवर्सिटी, में इस पर काफी शोध हुआ, की जो अमीर है, वही अमीर बनते रहेगें। और सामान्य लोगो को अपनी जिंदगी बदलने का कोई अवसर नही मिलेगा। बस यही से शुरू हुआ फ्री एंटरप्राइज का जन्म, मुक्त व्यापार का जन्म। या एमवे का जन्म। 

इस कमी को नए बिज़नस मॉडल में दूर किया गया है, जो इंटरनेट के विकास के साथ विकास कर रहा है। अब कोई भी व्यक्ति अमीर बन सकता है। अब वो ये नही कह सकता कि मैं गरीब घर में पैदा हुआ हूं, इसलिए मैं अमीर नही बन सकता।

फ्री एंटरप्राइज के जमाने मे अगर आप आगे नही बढ़ रहे है, मतलब आप गलत संगत में बैठे है। संगत बदले और मुक्त व्यापार अवसर का लाभ ले।

नया बिज़नस मॉडल क्या है : 

सबसे बड़ा रहस्य नए बिज़नस मॉडल के विकास का इंटरनेट है, जब तक दुनिया में इंटरनेट चलता रहेगा इस बिज़नस का विकास एवं विस्तार तेजी से चलता  रहेगा।

उत्पादक 40% लागत से समान बनाता है , उपभोगता 100% में खरीदी करता है और बीच के लोगो को इस बिज़नस मॉडल से हटा दिया गया और उपभोगक्ता को सीधा जोड़ दिया गया है।

इसलिए इस बिज़नस मॉडल में 60% सीधे उपभोगता की टीम में बंटेगा।
यहाँ consumer को हम  prosumer कहते है।
प्रॉफिट शेयरिंग consumer, जो अपनी खरीदी में लाभ  बनाता है। पहले हम ये लाभ हम दूसरों को दे रहे थे। हम ये 60%  का लाभ हमारे और आप मे बटेगा।  

60% हमारी खरीदी का कुछ इस तरह  बटता है :

4 % MRP पर छूट।
8% ट्रेड डिस्काउंट , जो कैश हमारे एकाउंट में आता है।

6 से 21% परफॉरमेंस बोनस।

एमवे का परफॉरमेंस कमीशन चार्ट ऐसा है ...
6%       10000 के सेल्स पर
9%        50000 के सेल्स पर
11%      1.2 लाख के सेल्स पर

13%      2.4 लाख के सेल्स पर

15%      4 लाख के सेल्स पर
18%      7 लाख के सेल्स पर
21%     10 लाख के सेल्स पर

6 से 9% लीडरशिप कमीशन ।

जब आपकी टीम बड़ी हो जाती है, और उस टीम से 10 लाख का टर्नओवर शुरू हो जाता है, तब आपको उस टीम से लीडरशीप कमीशन आना शुरू हो जाता है।

हर साल family  विदेश यात्रा । 5 स्टार होटल में 5 दिनों का शानदार स्वागत होता है।

हर साल धन तेरस में इन्सेन्टिव। पिछले साल के तुलना में जब आपका बिज़नेस बढ़ता है तो आपको इंसेंटिव  दिया जाता है। सबसे छोटा इंसेंटिव 2.5 लाख रुपय होता है और सबसे बड़ा इंसेंटिव 5 करोड़ से ऊपर होता है।

फ़ोरम्स : जब आप नए पिन अचीव करते है तो आपको कंपनी आपको फोरम के रूप में बुलाती है, और ट्रेनिंग देती है।

              स्टार 15% फोरम
              सिल्वर फोरम
              गोल्ड फोरम, प्लैटिनम फोरम

अगली महत्यपूर्ण चीज़ जो आपको एमवे प्लान में समझना है वो निम्न है :
आप 2 तारिके से एमवे बिज़नस ज्वाइन कर सकते है
पहला ABO बन कर। एमवे बिज़नस ओनर बन कर।
दूसरा PC बन कर । जिसे प्रीफर्ड कस्टमर कहते है।

PC और ABO दोनों की जोइनिंग में कोई फीस नही होता है। यानी एमवे की जोइनिंग फ्री है। किसी को एक पैसा का भी नुकसान नही।
अंतर केवल इतना है कि PC का केवल MRP पर डिस्काउंट मिलता है  और 100 रुपय की खरीदी पर 1 लॉयल्टी पॉइंट मिलता है।

जबकि ABO को डिफरेंशियल कमीशन और ट्रेड डिस्काउंट दोनों मिलता है। ABO को 96 रुपय की खरीदी पर 1 टीम पॉइंट या PV मिलता है।

जब आप ABO और PC दोनों स्पांसर करते है तो PC का पूरा कमीशन और ABO का डिफरेंशियल इनकम आपके पास आयेगा। अपने  स्पांसर  के साथ बैठ कर इसे और अच्छे से समझ सकते है।

PC से आपका कमीशन : अगर आपने 20 pc स्पांसर किये और वो अपने महीने की 2500 की खरीदी कर रहे है, तो आपको बिज़नस वॉल्यूम 50000 रुपये का हो जाता है।
आपका कमीशन पूरा पूरा 8% ट्रेड डिस्काउंट आपके खाते में आ जाता है।
50000 का 8% =4000 रुपये औऱ
पूरा पूरा टीम पॉइंट भी आपको मिलता है। और उस टीम पॉइंट का पूरा पूरा परफॉरमेंस कमीशन।
यहाँ पर आप 9% परफॉरमेंस कमीशन और मिलता है, जो 50000 का 9% =4500 होता है।
कुल इनकम 4000+4500=8500 रुपय होता है।

अब थोड़ा विस्तार से समझते है।

डिफरेंशियल इनकम क्या होता है : ABO को मिलता है।

अगर आप का एमवे पिन 9% है, और आपका डाउन लाइन का पिन 6% है, तो आपको इसका डिफरेंस कमीशन आयेगा जो की 9-6=3% होगा।

अगर आप 15 % पिन पर है मतलब 4 लाख का बिज़नस और आपका 4 सेल्स टीम अलग अलग कमीशन लेवल पर है।
मान ले पहला सेल्स टीम 6% पर है मतलब 10000 का वॉल्यूम है तो आपका उस सेल्स टीम से कमीशन 15-6= 10000 का 9% आयेगा।
दूसरा सेल्स टीम आपका 9% पर है मतलब मान ले 50000 है, तो आपको 15-9=50000 का 6% कमीशन आयेगा।
तीसरा सेल्स टीम अगर 11% है मान ले 1.2 लाख का वॉल्यूम  तो उस सेल्स टीम से आपको 15-11= 1.5 लाख का 4% कमीशन आयेगा।
चौथा सेल्स टीम अगर आपका 15% मन ले 4 लाख पर है, और आप भी 15% तो उस सेल्स टीम से आपको 15-15=0% मतलब कुछ भी कमीशन नही आयेगा।
....इस तरह डिफरेंशियल इनकम आप कैलकुलेट क्र सकते है।
अपने पर्सनल 10000 का आर्डर किया तो आपको अपने पर्सनल आर्डर का पूरा 15% मिलेगा।

..

और अधिक जानकारी पाने के लिए या अपना खुद का पार्ट टाइम बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए कॉल या व्हाट्सएप्प मैसेज करे ::7792872528
👌

Comments

Popular posts from this blog

कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करें

अपने कंप्यूटर में विंडोज इनस्टॉल कैसे करे दोस्तों  आज मै आपको इस पोस्ट में बताऊंगा कि आप अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप  में कितनी आसानी से विंडोज इनस्टॉल कर सकते है. विंडोज के अलग अलग version है, इसलिए हम यह विंडोज 7 कि बात करेंगे. विंडोज 7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो माइक्रोसॉफ्ट से रजिस्टर्ड है.आजकल विंडोज 7 के आलावा विंडोज 8 और विंडोज 10 भी पोपुरल है.पर जादातर विंडोज 7 को ही यूज़ किया जाता है.  चलिए जानते है कि कैसे हम विंडोज 7 को इनस्टॉल कर सकते है.  विंडोज 7 इनस्टॉल करने के लिए आपके पास विंडोज 7 कि bootable dvd या pendrive होनी चाहिए और माइक्रोसॉफ्ट से aproved key भी होनी चाहिए. सबसे पहले अपनी dvd को कंप्यूटर के dvd ड्राइव में डाले और अपने  कंप्यूटर को restart करें.जब कंप्यूटर स्टार्ट हो रहा हो तब F2, DELETE या ENTER बटन को दबाएँ. अब आपके सामने BIOS सेटिंग आती है.यहाँ आने वाले आप्शन में से अपनी DVD DRIVE, या CD ROM को सेलेक्ट करना होगा.  फिर सेटिंग  को सेव करके बहर आ जाना है.आपका सिस्टम फिर से RESTART होगा,अगर नहीं होता है तो आप फिर ...

आप अपना खुद का संसार रचते हैं

शायद मानव इतिहास कि महानतम खोज यह है कि आपके मस्तिष्क में आपके जीवन के लगभग हर पहलू का निर्माण करने कि शक्ति होती है | मानव  निर्मित जगत में आप अपने चारों ओर जो भी चीज़े देखते हैं, वह किसी इंसान के दिमाग में एक विचार के रूप में आई थी और उसके बाद ही  भौतिक जगत में साकार हुई | आपके जीवन कि हर चीज़ किसी विचार, इच्छा, आशा या सपने के रूप में शुरू हुई थी - या तो आपके दिमाग में या फिर किसी ओर के दिमाग में |                                     सभी धर्मो, सभी दर्शनों , मेटाफिजिक्स, मनोविज्ञान और सफलता का सार या है : आप जिसके बारे में जादातर वक्त सोचते हैं वाही बन जाते हैं | आपका बाहरी जगत अंततः आपके आतंरिक जगत का प्रतिबिम्ब बन जाता है | आपको वाही प्रतिबिम्ब दिखता हैं , जिसके बारे में आप जादातर वक्त सोचते हैं | आप जिसके बारे में लगातार सोचते हैं वह आपकी जिंदगी में प्रकट होता हैं |                                 ...

CSC OLYMPIAD क्या है। CSC OLYMPIAD के क्या फायदे हैं। CSC OLYMPIAD रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

 सीएससी ओलम्पियाड क्या है । रजिस्ट्रेशन कैसे करें । exam कैसे दें     ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूल जाने वाले  बच्चों के लिए सीएससी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्रालय ने सीएससी ओलयमपियड शुरू किया है। इसके तहत बच्चे अपने घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल या कम्प्युटर से अपनी पढ़ाई को और मनोरंजक बना कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । आगे हम जानेंगे की इस exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए और रजिस्ट्रेशन के बाद इसका exam कैसे होगा सबसे पहले तो आपको ये बता दें की आप अपनी नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर सीएससी olympiad के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसलिए लिए आपको केवल अपना नाम, क्लास, किस सब्जेक्ट के लिए exam देना चाहते हैं, आपकी जन्म तिथि  और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सब्जेक्ट की तैयारी अपनी क्लास की बुक्स से और ऑनलाइन सीएससी ओमयमपियड की वैबसाइट से करनी होती है। इसके बाद बारी आती है exam की या ऑनलाइन टेस्ट की। जिस दिन ऑनलाइन टेस्ट होना है उस दिन किसी भी टाइम अपने कम्प्युटर पर ऑनलाइन किसी भ...