Skip to main content

अपने एंड्रॉयड फोन को सीसीटीवी कैमरा में बदलें

अपने एंड्रॉयड फोन को सीसीटीवी कैमरा में बदलें
हेलो दोस्तों नमस्कार एक बार फिर आपका स्वागत है इस ब्लॉग पर
और आज हम लोग बात करेंगे एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जिसकी सहायता से आप अपने एंड्राइड मोबाइल को सीसीटीवी कैमरे में बदल सकते हैं और सीसीटीवी कैमरे को कहीं लगा कर उसकी व्यू को हम अपने मोबाइल में या कंप्यूटर में देख सकते हैं ठीक उसी तरह इस एप्लीकेशन के व्यू को भी आप किसी दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल में देख सकते हैं
उस एप्लीकेशन का नाम है अल्फ्रेड
किसी भी पुराने या नई एंड्राइड फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और इस तरह सक्सेसफुल तरीके से इसे एक सीसीटीवी कैमरा बना सकते है
अगर इस इंस्टॉल करने में या सेटिंग करने में आपको कोई परेशानी हो तो आप कमेंट कर सकते हैं नेक्स्ट वीडियो में मैं हम लोग बात करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

CSC OLYMPIAD क्या है। CSC OLYMPIAD के क्या फायदे हैं। CSC OLYMPIAD रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।

 सीएससी ओलम्पियाड क्या है । रजिस्ट्रेशन कैसे करें । exam कैसे दें     ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के स्कूल जाने वाले  बच्चों के लिए सीएससी के माध्यम से इलेक्ट्रोनिक और आईटी मंत्रालय ने सीएससी ओलयमपियड शुरू किया है। इसके तहत बच्चे अपने घर पर ही ऑनलाइन मोबाइल या कम्प्युटर से अपनी पढ़ाई को और मनोरंजक बना कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं । आगे हम जानेंगे की इस exam के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए और रजिस्ट्रेशन के बाद इसका exam कैसे होगा सबसे पहले तो आपको ये बता दें की आप अपनी नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर सीएससी olympiad के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसलिए लिए आपको केवल अपना नाम, क्लास, किस सब्जेक्ट के लिए exam देना चाहते हैं, आपकी जन्म तिथि  और एक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको अपने सब्जेक्ट की तैयारी अपनी क्लास की बुक्स से और ऑनलाइन सीएससी ओमयमपियड की वैबसाइट से करनी होती है। इसके बाद बारी आती है exam की या ऑनलाइन टेस्ट की। जिस दिन ऑनलाइन टेस्ट होना है उस दिन किसी भी टाइम अपने कम्प्युटर पर ऑनलाइन किसी भी जगह से टेस्ट दे सकते हैं। य

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉंच की नई अटल भूजल योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने लॉंच की नई अटल भूजल योजना केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर के अनुसार भूजल समस्या से निपटने के  लिए नई  योजना शुरू की गई है जिसका नाम अटल भूजल  योजना रखा गया है.  इस योजना की शुरुआत 25  दिसंबर को हुई है।  अटल बिहारी वाजपई जी के 95 वीं  जयंती के अवसर पर इस योजना की शुरुआत हुई है।  केंद्र सरकार ने इस योजना हेतु 6000  करोड़ रूपए आवंटित किये है  इसमें 3000  करोड़ रूपए विश्व बैंक देगी।  इस पूरी रकम को 5  साल में इस योजना पर खर्च करने है।  इस योजना से उन क्षेत्रो में काम किया जाएगा जहा भूजल काफी नीचे चला गया है। इस से किसानो को भी लाभ मिलेगा।  इस योजना से 8350  गांव लाभान्वित होंगे।  इस योजना मे  7  राज्य शामिल हैं राजस्थान  , महाराष्ट्र , कर्णाटक , मध्यप्रदेश , उत्तरप्रदेश  , हरयाणा और गुजरात।  इन 7  राज्यों  के  78  जिलों  मे  कुल 8350  ग्रामपंचायत  को शामिल किया गया है।  इस योजना के तहत 2024  तक हर घर में पीने का पानी पहुंचाने  का  लक्ष्य है। 

PART TIME INCOME प्लान हिंदी | Amway Business Plan In Hindi |

part time income प्लान Amway दुनिया के सबसे बेहतरीन उत्पादों में एक मना जाता है, amway अब एक या दो देशों में नहीं बल्कि लगभग 80 देशों में 450 से भी अधिक product के द्वारा हमें विश्व के बेहतरीन उत्पाद दे रहा है| सन 1998 में यह कंपनी भारत आई थी और तब केवल 6 product के साथ अपना व्यापार कर रही थी, देश के कुछ जाने माने लोगों ने इस पर विश्वास करे इसे डरते हुए join किया था| आज वही लोग amway से घर बैठे अरबों रुपये कमा रहे हैं| इसके बाद भी जिन्हेंने join किया वो लोग भी amway se ghar baithe paise कमा रहे हैं, वो भी आज कई करोड़ों में पैसे कमा रहे हैं| आज वो दिन आ गया है इसे join करने वालों की लाइन लगी रहती है| घर पर काम करने वाली महियाये, बेरोजगार, और तो और स्टूडेंट join करके कम मेहनत से ही हजारों रुपये कमा रहे हैं| जहाँ 3 साल पहले इसे join करने के पैसे देने होते थे वही आज amway join करने का एक पैसा भी नहीं देना पड़ता है| आप केवल एक product खरीदकर अपना बिज़नेस start कर सकते हैं| लेकिन बात आती है की मैं इसे join भी कर लूं लेकिन amway से बिज़नेस करने में कितना प्रतिशत मुनाफा (amway kitna com